scriptडिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने वाले NSUI कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी | NSUI activists showing black flags to deputy CM arrested | Patrika News

डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने वाले NSUI कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

locationआगराPublished: Oct 15, 2019 06:01:55 pm

मंगलवार को ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जेल में बंद एनएसयूआई कार्यकर्ता से मुलाकात की।

डिप्टी  सीएम को काले झंडे दिखाने वाले NSUI कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने वाले NSUI कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

आगरा। आगरा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को काले झंडे दिखाने वाले एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हरीपर्वत थाने में पहुंच कर गिरफ्तारी दी। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के तमाम स्‍थानीय नेता भी मौजूद रहे। पुलिस ने सभी नामजद छात्रों को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

शिवपाल ने बनाई सपा को गढ़ में पटखनी देने की रणनीति, सपाइयों में खलबली

गिरफ्तारी देने से पहले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ने दीवानी चौराहे पर भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहां से नारेबाजी करते हुए हरीपर्वत थाना पहुंचे। पुलिस पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी हरीपर्वत थाने पर प्रदर्शन और नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें

बालाजी दर्शन को गए श्रद्धालु फल खाने के बाद हो गए बीमार, देखें वीडियो

पुलिस ने गिरफ्तारी देने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ता अपूर्व शर्मा, आशीष कुमार, सतीश सिकरवार, अंकुश गौतम, ललित त्यागी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इससे पहले एनएसयूआई कार्यकर्ता गौरव शर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
यह भी पढ़ें

ODOP योजना के तहत एक ही छत के नीचे उद्यमियों को मिलेंगी सुविधाएं, जानिए प्रक्रिया

बता दें कि मंगलवार को ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जेल में बंद एनएसयूआई कार्यकर्ता से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान कहा कि कांग्रेस एनएसयूआई कार्तकर्ताओं के साथ है। अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छात्र आंदोलनों का निरंतर दमन कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो