राजनीति

बेटे को टिकट नहीं मिलने पर BJD सांसद का इस्तीफा, जॉइन की BJP

अर्जुन चरण सेठी ओडिशा के भद्रक से हैं सांसद
नवीन पटनायक को पत्र लिख दी इस्तीफे की जानकारी
अपनी जगह बेटे को टिकट देने की मांग कर रहे थे सेठी

नई दिल्लीMar 31, 2019 / 05:30 am

Shivani Singh

बेटे को टिकट नहीं मिलने पर BJD सांसद का इस्तीफा, जॉइन की BJP

नई दिल्ली।ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) के एक मौजूदा सांसद अर्जुन चरण सेठी ने पार्टी से शनिवार को इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे की वजह आगामी लोकसभा चुनाव में बेटे अभिमन्यु सेठी को टिकट नहीं मिलना बताया जा रहा है, जिसके बाद सांसद ने बेटे समेत भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। बता दें कि अर्जुन चरण सेठी ओडिशा के भद्रक से सांसद हैं।

यह भी पढ़ें

राहुल के नीति आयोग भंग वाले बयान पर नकवी का पलटवार, कहा- सत्ता चली गई पर गुरूर नहीं गया

 

https://twitter.com/ANI/status/1111954624142032896?ref_src=twsrc%5Etfw

बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लिखे अपने इस्तीफे में अर्जुन चरण सेठी ने पार्टी के जिला प्रमुख पद से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पत्र में कहा, ‘मैं जनता दल और बीजद से बतौर सांसद छह बार व दो बार विधायक के रूप में निर्वाचित हुआ। मैंने जिले में बीजद को मजबूत करने में मदद करने को लेकर चुनौतियों से कभी हार नहीं मानी।’

अर्जुन चरण ने आगे कहा, ‘बीते कुछ महीनों में मैं आपसे बार-बार मिला और मुझे आश्वासन दिया गया कि मेरी बढ़ती उम्र के कारण भद्रक से मेरा बेटा चुनाव लड़ेगा, लेकिन दुर्भाग्यवश उसका नाम उम्मीदवारों की अंतिम सूची से हटा दिया गया।’ सेठी ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के लिए वह भुवनेश्वर में नवीन निवास भी गए, लेकिन उन्हें नहीं मिलने दिया गया। उन्होंने कहा, ‘बीजद ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी में उनकी जरूरत नहीं है। बता देंं कि बीजद ने धामनगर से मौजूदा विधायक मुक्तिकांता मंडल की पत्नी मंजूलता मंडल को भद्रक संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया है।

Home / Political / बेटे को टिकट नहीं मिलने पर BJD सांसद का इस्तीफा, जॉइन की BJP

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.