scriptओडिशा उपचुनावः पटकुरा सीट पर मतदान जारी, बीजेडी-बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला | Odisha bypoll election on pakkura seat, fight between BJD and BJP | Patrika News

ओडिशा उपचुनावः पटकुरा सीट पर मतदान जारी, बीजेडी-बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला

Published: Jul 20, 2019 03:33:53 pm

Odisha bypoll election पटकुरा सीट पर Voting
CM Naveen Patnaik के लिए प्रतिष्ठा की सीट
BJP और BJD में मुख्य मुकाबला

 

Odisha
नई दिल्ली। ओडिशा की पटकुरा विधानसभा सीट ( Odisha bypoll Election ) पर शुक्रवार को उपचुनाव हो रहे हैं। सुबह 7 बजे से ही यहां मतदान शुरू हो गया है जो दोपहर तक 30 फीसदी के आस-पास रहा। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में पटकुरा विधानसभा सीट पर दो बार चुनाव टल चुका है।
इस सीट पर बीजेपी ( BJP ) उम्मीदवार बिजॉय महापात्रा और बीजू जनता दल ( BJD ) उम्मीदवार सावित्री अग्रवाल के बीच मुख्य मुकाबला है।

खास बात यह है कि इन दोनों के अलावा इस सीट पर नौ अन्य प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा सीएम के बाद राज्यपाल ने भी किया मंजूर, विभाग अभी अमरिंदर सिंह के ही पास ही रहेगा

https://twitter.com/ANI/status/1152473751889567744?ref_src=twsrc%5Etfw
सीएम के लिए महत्वपूर्ण है ये चुनाव

आपको बता दें कि इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक की बीजेपी ने प्रदेश में शानदार जीत दर्ज की थी।
लेकिन यह सीट मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है।

दरअसल इस सीट चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके बीजेडी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे बिजॉय महापात्रा को नवीन पटनायक ने वर्ष 2000 में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
naveen
6 राज्यों को मिले नए राज्यपाल, आनंदीबेन बनीं उत्तर प्रदेश की नई गवर्नर

इस बार पार्टी के पक्ष में माहौल है, ऐसे में सीएम पटनायक चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव की लहर का फायदा उनको मिले और उनकी प्रत्याशी सावित्री अग्रवाल बिजॉय महापात्रा को पटखनी दे।

बहरहाल सुबह से ही यहां मतदान शुरू हो गया है। हर मतदान को लेकर महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने उपस्थिति दर्ज करवाई है।
सुबह 11 बजे तक ही यहां 26 फीसदी मतदान दर्ज कर लिया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो