scriptएमपी में अब आरक्षित वर्ग के बच्चे ही पढ़ेंगे सरकारी स्कूलों में बन रहे ऐसे हालात | onlly sc,st,obc childrens will taut in govt school of mp | Patrika News

एमपी में अब आरक्षित वर्ग के बच्चे ही पढ़ेंगे सरकारी स्कूलों में बन रहे ऐसे हालात

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 09, 2019 04:31:18 pm

Submitted by:

ajay khare

सरकारी स्कूलों मेें आरक्षण का असर, सामान्य वर्ग के बच्चों की संख्या 5 से 7 प्रतिशत, 79609 बच्चे दर्ज हैं स्कूलों मेंं सामान्य जाति के छात्र छात्राएं सिर्फ 5754

news

The adoption of large small school open again

अजय खरे। नरसिंहपुर। एक ओर जहां आरक्षण की राजनीति के चलते राजनीतिक पार्टियां सामान्य और अन्य वर्गों में भेद कर रही हैं और आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात हो रही है तो दूसरी ओर शिक्षा के क्षेत्र में हालात यह हैं कि सामान्य वर्ग के लोगों ने सरकारी स्कूलों से अपना नाता लगभग तोड़ लिया है। तस्वीर यह है कि कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले सवर्ण जाति के बच्चों की संख्या कुल दर्ज संख्या की ७ से ५ प्रतिशत तक रह गई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि यही हालात रहे तो ये स्कूल आने वाले समय में केवल आरक्षित वर्ग के बच्चों को शिक्षा दीक्षा देने तक सीमित हो सकते हैं।
७९६०९ में सामान्य जाति के सिर्फ ५७५४
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा आठवीं तक प्रवेशित कुल छात्र छात्राओं की संख्या 79609 है । इनमें से छात्राओं की संख्या 41401 है और छात्रों की संख्या 38208 है । इनमें सामान्य जाति की छात्राओं की संख्या 3013 है और सामान्य जाति के छात्रों की संख्या 2741 है। जबकि पिछड़ा वर्ग की छात्राओं की संख्या 19753 व पिछड़ा वर्ग के छात्रों की संख्या 17850 है । जबकि अनुसूचित जाति की छात्राओं की संख्या 9128 है और अनुसूचित जाति के छात्रों की संख्या 8510 है । अजा वर्ग की छात्राओं की संख्या 9437 और छात्रों की संख्या 9107 है।
विकासखंडवार सरकारी स्कूलों में सामान्य जाति के छात्र छात्राओं के प्रवेश संख्या देखी जाए तो विकास खंड चावरपठा में कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक कुल बच्चों की संख्या 12304 है जिस में सामान्य जाति के बच्चों की संख्या ७५६ है । इनमें से छात्रों की 364 और छात्राओं की 492 है। विकासखंड चीचली में बच्चों की संख्या 13136 है जिसमें सामान्य जाति के १३४६ हैं इनमें सामान्य छात्र 612 और छात्राएं 734 है । विकासखंड गोटेगांव में कुल दर्ज संख्या 14834 है जिसमें सामान्य जाति के १४८३४ हैं इनमें समान्य जाति के छात्र 23३ और छात्राएं 271 हैं । विकासखंड करेली में दर्ज संख्या 15७६९ है जिसमें सामान्य वर्ग के ९२९ हैं। इनमें से छात्र 459 हैं और छात्राओं की संख्या 470 है । विकासखंड नरसिंहपुर में दर्ज संख्या 15769 है जिसमें सामान्य जाति के ७३९ हैं इनमें से छात्रों की संख्या 356 है और छात्राओं की संख्या 383 है। विकासखंड साईं खेड़ा में दर्ज संख्या 11885 है जिसमें सामान्य ६०४ हैं इनमें से छात्रों की संख्या 654 है और छात्रों की संख्या 738 है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो