Published: Jul 25, 2023 02:55:46 pm
Prashant Tiwari
No-Confidence Motion: सूत्रों के मुताबिक विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरकार के साथ ही प्रधानमंत्री पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी। मणिपुर के मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन में स्थित कमरे विपक्षी दलों की एक बैठक हुई।
मणिपुर में चल रही हिंसा पर मानसूत्र सत्र के पहले दिन से विपक्षी दल प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक गृह मंत्री और केंद्रीय मंत्री ही जवाब दे रहे है। इस बात से नाराज भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) में शामिल कुछ विपक्षी दल लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस ला सकते हैं। मंगलवार सुबह 'इंडिया' के घटक दलों की बैठक में नोटिस सौंपने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।