Budget 2019: विपक्ष ने सीतारमण के बजट को नकारा, कहा- नई बोतल में पुरानी शराब
- opposition reaction on budget 2019: बेकार है
- Budget 2019 में कुछ भी नया नहीं: Adhir Ranjan Chowdhury
- मोदी सरकार का बजट धन्ना सेठों का बजट: Mayawati

नई दिल्ली। मोदी सरकार 2.0 का बजट ( Bugdet 2019 ) शुक्रवार को संसद में पेश हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने लोकसभा में अपना पहला बजट पेश किया। एक ओर जहां सरकार इस बजट को सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की तरह पेश कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों ने प्रतिक्रिया ( opposition reaction on budget 2019 ) देते हुए बजट को पूरी तरह से नकार दिया है। कांग्रेस ने कहा कि इस बजट में कुछ नया नहीं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ( BSP ) ने इसे धन्ना सेठों का बजट बताया है।
यह भी पढ़ें-Budget 2019: PM मोदी बोले- सीतारमण ने पेश किया न्यू इंडिया के विकास का बजट
नई बोतल में पुरानी शराब की तरह 'बजट '
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ( adhir ranjan chowdhury ) ने आम बजट को नकारते हुए कहा कि इस बजट में कुछ भी नया नहीं है। इसमें केवल पुराने वादों की पुनरावृत्ति है।
उन्होंने कहा, 'सरकार हमेशा नए भारत के बारे में बात करती है, लेकिन बजट एक नई बोतल में पुरानी शराब की तरह है। इसमें कोई नई बात नहीं।
Adhir Ranjan Chowdhury, Leader of Congress in Lok Sabha: Nothing new, repetition of old promises. They are talking about new India but the budget is old wine in a new bottle. Nothing new, no plan for employment generation, no new initiatives. #UnionBudget2019 pic.twitter.com/0jSLB8yMfV
— ANI (@ANI) July 5, 2019
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बजट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया ( opposition reaction on budget 2019 ) दी। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बजट धन्ना सेठों का बजट है।
माया ने बजट को लेकर लगातार ट्वीट करते हुए लिखा, 'सरकार की ओर से बजट में हर मामले में और हर तरीके से लोकलुभावन बनाने की पूरी कोशिश की गई है। अब वक्त ही बताएगा कि यह बजट जमीनी हकीकत में देश की आम जनता के लिए कितना लाभदायक सिद्ध होता है।'
वहीं, उन्होंने अपने एक ट्वीट में बजट को प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने वाला और बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों की मदद करने वाला बताया।
यह भी पढ़ें-Budget 2019: निर्मला सीतारमण ने पेश किया आम बजट, मौके को खास बनाने माता-पिता भी पहुंचे संसद
बीजेपी की केन्द्र सरकार द्वारा बजट को हर मामले में व हर स्तर पर लुभावना बनाने की पूरी कोशिश की गई है लेकिन देखना है कि इनका यह बजट जमीनी हकीकत में देश की आमजनता के लिए कितना लाभदायक सिद्ध होता है जबकि पूरा देश गरीबी, बेरोजगारी, बदतर शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा से पीड़ित व परेशान है।
— Mayawati (@Mayawati) July 5, 2019
यह बजट प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देकर कुछ बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों की ही हर प्रकार से मदद करने वाला है, जिससे दलितों व पिछड़ों के आरक्षण की ही नहीं बल्कि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, किसान व ग्रामीण समस्या और भी जटिल होगी। देश में पूंजी का विकास भी इससे संभव नहीं है।
— Mayawati (@Mayawati) July 5, 2019
बजट नहीं कविता
राजनीतिक विशेषज्ञ योगेन्द्र यादव ने निर्मला सीतारमण के बजट को कविता बताया है। योगेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'मैं बजट को लेकर हैरान हूं, ये कैसी बजट स्पीच है। अभी पूरी बजट स्पीच हाथ में नहीं आई, लेकिन बजट में कहीं इस बात का ज़िक्र नही की किस मद में कितना पैसा लगा है।'
वहीं, उन्होंने के. सुब्रमणयन के बही खाता वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, 'बजट में ना खाता न बही, जो निर्मला कहें वो सही।' यादव ने कहा कि ये जीरो बजट स्पीच है। देश के कई इलाके सूखाग्रस्त हैं। ऐसा लग रहा था कि वित्त मंत्री सूखे पर कुछ बोलेंगी लेकिन उन्होंने तो इसका ज़िक्र तक नहीं किया।
कम से कम किसान के लिए तो यह "ज़ीरो बजट स्पीच" थी:
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) July 5, 2019
* न सूखे का जिक्र
* न आय दोगुना करने की योजना
* न किसान सम्मान निधि का विस्तार
* न MSP रेट किसान को दिलवाने की पुख्ता योजना
* न आवारा पशु से निपटने की कोई तरकीब
ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट
बजट को लेकर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया ( opposition reaction on budget 2019 ) दी। उन्होंने लिखा, 'जब विश्व भर में पेट्रोल और डीजल के दाम गिर रहे हैं तो उसका फायदा आम आदमी तक पहुंचाने के बजाय सरकार 1 रुपया प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क (excise duty) और उपकार (cess) लगाने जा रही है | यह निंदनीय कदम एक आम और गरीब इंसान के पेट पर लात मारने के बराबर है।
जब विश्व भर में पेट्रोल और डीज़ल के दाम गिर रहे हैं, तो उसका फ़ायदा आम आदमी तक पहुंचाने के बजाय सरकार 1 रुपये प्रति लीटर की उत्पाद शुल्क (excise duty) और उपकार (cess) लगाने जा रही है | यह निंदनीय कदम एक आम और गरीब इंसान के पेट पर लात मारने के बराबर है | #Budget2019
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) July 5, 2019
पी चिदंबरम की प्रतिक्रिया
यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा मोदी सरकार के बजट को खोखला बताया। उन्होंने कहा कि सरकार बजट में क्या कहना चाहती है कुछ समझ नहीं आ रहा। सीतारमण का बजट भाषण अस्पष्ट है। चिदंबरम ने पैन कार्ड के बिना सिर्फ आधार कार्ड के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की सुविधा के ऐलान पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह क्या कॉमेडी हो रही है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi