scriptचिंदबरम की RBI गवर्नर को नसीहत, सरकार से कहें कि वो अपने फर्ज निभाए | p chidambaram advice to rbi governor he tells government do your duty | Patrika News

चिंदबरम की RBI गवर्नर को नसीहत, सरकार से कहें कि वो अपने फर्ज निभाए

locationनई दिल्लीPublished: May 23, 2020 06:51:53 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

– पी चिदंबरम ( p chidambaram ) ने कहा है कि आरबीआई गवर्नर ( RBI Governor ) सरकार को अपना फर्ज निभाने का सुझाव दें
– पी चिदंबरम ने पीएम मोदी ( PM Modi ) के आर्थिक पैकेज पर साधा है निशाना

p chidambaram

पी चिदंबरम ने पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज पर साधा है निशाना

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) महामारी के चलते देश में लगे लॉकडाउन ( Lockdown ) ने अर्थव्यवस्था ( Economy ) पर बुरा प्रभाव डाला है। हालांकि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार की तरफ से जरूरी कदम समय-समय पर उठाएं जा रहे हैं। इसी बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ( RBI Governor Shashikant das ) ने मौजूदा वित्त वर्ष में ग्रोथ रेट नेगेटिव रहने की आशंका जताई। इसके एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने RBI गवर्नर को सुझाव दिया है कि उनको सरकार को फर्ज निभाने और राजकोषीय उपाय करने के लिए कहना चाहिए।

RBI गवर्नर को पी चिदंबरम की नसीहत

इस संबंध में पूर्व वित्त मंत्री ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा,’RBI गवर्नर @DasShaktikanta कहते हैं कि मांग में गिरावट आई है, 2020-21 में विकास नकारात्मक क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। फिर वो अधिक तरलता को क्यों प्रभावित कर रहे हैं? उन्हें सरकार को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि “अपना काम करो, राजकोषीय उपाय करो”।’

ऐसे पैकेज की सराहना कैसे कर रहे पीएम और वित्त मंत्री

उन्होंने अगले एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘RBI के कथन के बाद भी, क्या प्रधानमंत्री कार्यालय या वित्त मंत्री खुद की ऐसे पैकेज के सराहना कर रहे हैं जिसमें GDP का 1% से कम राजकोषीय प्रोत्साहन है?’ चिंदबरम ने आगे कहा कि, ‘आरएसएस को शर्म आनी चाहिए कि कैसे सरकार ने अर्थव्यवस्था को नकारात्मक विकास के क्षेत्र में खींच लिया है।’

शुक्रवार को हुई थी RBI की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आपको बता दें कि RBI के गवर्नर ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की मार से देश को उबारने के लिए रेपो रेट और रिवर्स रेट में कटौती जैसे कई कदमों के ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने महंगाई बढ़ने के भी संकेत दिए थे।

https://twitter.com/PMOIndia?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो