पाकिस्तान चुनाव: इस बार कश्मीर के बदले पीएम मोदी क्यों बने चुनावी मुद्दा?
पाक के लोगों ने अपने राजनेताओं को इस बात का संकेत दिया है कि उन्हें काम करने वाला नेता चाहिए न कि लड़ाई की बात करने वाला।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। पाकिस्तान के नए पीएम का चुनाव करने के लिए कल मतदान होगा। इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान सबसे बड़ी बात ये उभरकर सामने आई है कि पाकिस्तान के अधिकांश राजनीतिक दलों के नेताओं ने लोगों के बीच इस बात का वादा किया है कि वो भारतीय पीएम मोदी की तरह देश के लिए काम करेंगे और विकास कार्यों पर जोर देंगे। नेताओं के इस बदले रुख से इस बार पाकिस्तान के सियासी घमासान में हमेशा की तरह कश्मीर मुद्दा न होकर पीएम मोदी राजनीतिक दलों के एजेंडे में टॉप पर हैं।
इस बार नहीं चला कश्मीर का जादू
पाकिस्तान में इस बार कश्मीर चुनावी एजेंडे से गायब है। ऐसा इसलिए कि वहां के लोग कश्मीर की आजादी की बात में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। वहां के लोग अब इससे ऊब चुके हैं। वो चाहते हैं कि बात शांति, विकास और भाईचारे की हो। आपस में लड़ने से कोई लाभ होने वाला नहीं है। अब वहां के लोग कश्मीर के बदले पीएम मोदी की बात सुनना पसंद करते हैं। वो इस बात की उम्मीद करते हैं कि उनका पीएम मोदी जैसा काम कर दिखाएगा। उन्हीं की तरह दूसरे मुल्कों से लड़ने के बदले पाकिस्तान के विकास की बात करेगा। देश का नाम ऊंचा करेगा। जनका के इस मूड को भांपते हुए वहां के राजनीतिक दलों के एजेंडे से कश्मीर गायब है। पाक में पीएम मोदी की डिमांड का आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि पीएमएम-एन और ट्रिपल-पी बिलावल भुट्टो की पार्टी के अलावा मोदी से दूरी रखने वाले और पीएम पद के प्रबल दाबेदार इमरान खान भी उनकी चर्चा हर चुनावी रैली में करते नजर आए। उन्होंने भी मोदी की तरह पाक में कालाधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का वादा मतदाताओं से किया है।
क्यों बदला पाक का चुनावी एजेंडा
दरअसल, जब से नरेंद्र मोदी भारत के पीएम बने हैं उन्होंने पाक हुक्मरानों की कमजोरियों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खोलकर रख दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीयता की बात को मजबूती रखा है। देश हित के मुद्दे पर चीन को भी उन्होंने डोकला में अंगूठा दिखाने का साहस दिखाया। पहली बार भारत के किसी पीएम ने ड्रैगन से आंख में आंख डालकर बातें की। इसका सीधा असर यह हुआ है कि पाक के मतदाताओं की नजर में पीएम मोदी एक मजबूत नेता और विकास पुरुष का प्रतीक बन चुके हैं। वहां के लोगों को इस बात का अहसास है कि किसी भी देश का पीएम जनमत की ताकत के बल पर कैसे देश हित के एजेंडे को विश्वभर में लागू करा सकता है। पिछले चार सालों में पाक मीडिया के जरिए इस बात को वहां के लोग करीब से जान चुके हैं। इसलिए पाकिस्तान के मतदाता इस बार कश्मीर की बात सुनना पसंद नहीं किया। वो चाहते हैं कि हमारा नेता पाकिस्तान के विकास की बात करे और सबके साथ मिलकर चले।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi