scriptपाकिस्तान कर रहा है चीनी कैमरों से भारत की निगरानी | Pakistan keeping an eye on india pak border using Chinese cam: BSF | Patrika News

पाकिस्तान कर रहा है चीनी कैमरों से भारत की निगरानी

Published: Jul 11, 2015 02:45:00 pm

पाकिस्तान राजस्थान सीमा पर भारतीय सेना की गतिविधियों पर नजर रख रहा है, इसके लिए उसने सीमा पर कैमरे भी इंस्टॉल किए हैं

BSF

BSF

जयपुर। बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने गृह मंत्रालय तो भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान राजस्थान सीमा पर भारतीय सेना की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। इसके लिए उसने जैसलमेर तथा बाड़मेर सीमा पर कैमरे इंस्टॉल किए हैं। सभी कैमरे चाइनीज बताए जाते हैं तथा 500 मीटर के दायरे में लगाए गए हैं।

बीएसएफ की इस रिपोर्ट के बाद देश की खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। बीएसएफ ने भी पाक रेंजरों से मिल कर कैमरे लगाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। बीएसएफ के महानिदेशक डीके पाठक ने कहा कि हमारे सुरक्षाबल इस खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात हुई थी जिसमें उन्होंने दोनों देशों के आपसी संबंध सुधारने के लिए कदम उठाने की बात कही थी। वहीं दूसरी ओर पाक सेना भारत के खिलाफ साजिश रचने में जुटी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो