गिलगित बाल्टिस्टान चुनाव के विरोध में सड़कों पर उतरे पाक नेता, इमरान खान पर लगाया धांधली का आरोप
- बिलावल भुट्टो और मरियम नवाज ने किया चुनाव का विरोध।
- इमरान खान की पार्टी को लाभ पहुंचाने का सेना पर लगाया आरोप।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में इमरान खान सरकार द्वारा गिलगित बाल्टिस्तान में कराए गए चुनाव का विरोध अब वहीं के राजनीति दलों के नेता करने लगे हैं। चुनाव संपन्न होने के बाद पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान मुस्लिम लीग की मरियम नवाज सहित कई राजनीतिक दलों के समर्थक चुनाव के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। पाक राजनीतिक दलों के नेताओं ने 15 नवंबर संपन्न गिलगित-बाल्टिस्तान विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की मरियम नवाज शरीफ ने भी सड़कों पर उतर चुनाव का विरोध किया। इन दलों के नेताओं ने पाक सेना पर इमरान की पार्टी को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया है।
Pakistan's political parties protested in Gilgit-Baltistan y'day claiming that Gilgit-Baltistan Assembly election was rigged. Polls were held on Nov 15. Pakistan Peoples Party chairman Bilawal Bhutto Zardari & Pakistan Muslim League (N)'s Maryam Nawaz Sharif also took to streets. pic.twitter.com/TSTRqtYRPY
— ANI (@ANI) November 18, 2020
भारत ने चुनाव के कानूनी आधार पर उठाए सवाल
भारत ने गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराने के फैसले को लेकर पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा है कि सैन्य कब्जे वाले क्षेत्र की स्थिति को बदलने के लिए की गई किसी भी कार्रवाई का कोई कानूनी आधार नहीं है। बता दें कि गिलगित बाल्टिस्तान में 24 सीटों में 23 सीटों पर कराए गए हैं। इन सीटों पर चार महिलाओं समेत कुल 330 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi