राजनीति

नए साल पर सांसदों ने मांगी छुट्टी, पर अभी तक नहीं हुआ फैसला

शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले जब सभी दलों की मीटिंग हुई थी तो उसी वक्त कुछ सांसदों ने नए साल पर छुट्टी की बात की थी।

Dec 29, 2017 / 12:22 pm

ashutosh tiwari

नई दिल्ली। नए साल में अब सिर्फ दो दिन और बचे हैं। देशभर में लोगों के नए साल के जश्न की तैयारियां कर ली हैं लेकिन सांसदों के जश्न में कुछ खलल पड़ता नजर आ रहा है।
दरअसल नए साल के लिए सांसदों ने काफी तैयारियां की हैं और उसके लिए उन्हें छुट्टी चाहिए लेकिन समस्या ये है कि अभी तक उनकी छुट्टी पर कोई भी फैसला नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले जब सभी दलों की मीटिंग हुई थी तो उसी वक्त कुछ सांसदों ने नए साल पर छुट्टी की बात की थी। अब सांसदों में उम्मीद जताई है कि एक-दो दिन में इस पर फैसला ले लिया जाएगा।
नॉर्थ ईस्ट के सांसदों की मांग हुई थी खारिज
आपको बता दें कि इससे पहले क्रिसमस पर कुछ नॉर्थ ईस्ट के सांसदों ने मांग की थी कि उन्हें 26 दिसंबर को छुट्टी चाहिए। इस मांग को खारिज कर दिया गया था। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या सांसदों को नए साल पर छुट्टी मिलती है या उन्हें काम करके नए साल का आगाज करना होगा।
शुरु में नहीं चल पाया था ठीक से सत्र
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत तो 15 दिसंबर से हुई थी, लेकिन पीएम मोदी के मनमोहन पर बयान समेत कई मुद्दों को लेकर सदन की कार्यवाही बाधित हुई थी। ये सत्र 5 जनवरी तक चलेगा।

Home / Political / नए साल पर सांसदों ने मांगी छुट्टी, पर अभी तक नहीं हुआ फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.