scriptगोहत्या के आरोपी मुस्लिम BJP नेता को पार्टी से निकाला गया | Party expelled muslim BJP leader who was accused for killing a cow | Patrika News

गोहत्या के आरोपी मुस्लिम BJP नेता को पार्टी से निकाला गया

Published: Feb 01, 2016 09:45:00 am

“पिछले आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए अनवर मेव पर 28 जनवरी को रासुका लगा दिया गया।”

BJP expelled leader

BJP expelled leader

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के एक नेता को गोहत्या के मामले में आरोपी बनाया गया था जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन पर उनके “आपराधिक रिकॉर्ड” को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया गया है। नेता पर आरोप है कि उन्होंने देवास जिला अंतर्गत उनके घर पर गोहत्या की।

देवास के जिला कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने बताया, “पिछले आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए अनवर मेव पर 28 जनवरी को रासुका लगा दिया गया।” बीजेपी की राज्य इकाई के प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने इस बात की पुष्टि की और कहा, “हम लोगों ने मेव को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।”

देवास जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी ने बताया कि, “टोंकखुर्द मंडल में बीजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष मेव समेत नौ लोग मध्यप्रदेश गोहत्या प्रतिषेध अधिनियम और आईपीसी की संबद्ध धाराओं के तहत आरोपी बनाये गये हैं।”

बता दें कि कांग्रेस ने भाजपा पर गाय के नाम पर समाज को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो