Published: Jul 16, 2023 03:24:28 pm
Prashant Tiwari
Loksabaha 2024: पशुपति पारस ने कहा कि मेरा गठबंधन भाजपा के साथ है और चिराग पासवान अभी एनडीए का हिस्सा नहीं है। वह अभी सीट का फार्मूला तय करने में जुटा हुआ है।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा लोजपा के दोनों धड़ों को एक साथ लाने की कोशिश में जुटी है। इसके लिए भाजपा अध्यक्ष JP नड्डा ने रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को 18 जुलाई को होने वाली NDA की बैठक में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है। इस पर मोदी कैबिनेट में मंत्री और लोजपा के नेता पशुपति पारस ने एक बार फिर से भतीजे चिराग पर हमला बोला है। पशुपति पारस ने साफ कर दिया है कि हाजीपुर लोकसभा सीट पर कोई समझौता नहीं होगा।