scriptमहबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग लोकसभा से भरा पर्चा, जम्मू-कश्मीर विलय संधि पर दिया बड़ा बयान | PDP president Mehbooba Mufti has filed her nomination from Anantnag | Patrika News

महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग लोकसभा से भरा पर्चा, जम्मू-कश्मीर विलय संधि पर दिया बड़ा बयान

locationनई दिल्लीPublished: Apr 03, 2019 03:51:38 pm

Submitted by:

Mohit sharma

PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर की अनंतनाग सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है।
ममता बनर्जी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ेंगी।
पीडीपी नेता आगा मोहसिन श्रीनगर लोकसभा सीट से पीडीपी उम्मीदवार होंगे।

 

news

कश्मीर: पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग लोकसभा से दाखिल किया नामांकन

नई दिल्ली। जम्मू—कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर की अनंतनाग सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। ममता बनर्जी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ेंगी। पिछले दिनों श्रीनगर के गुपकर रोड स्थित अपने उच्च सुरक्षा वाले आवास में मीडिया से बातचीत करते हुए महमबूबा ने कहा था कि वह अनंतनाग सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

देवभूमि में आज अमित शाह की चुनावी रैली, पार्टी उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट

इस दौरान पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भाजपा और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह 35A, 370 पर डेडलाइन दे रहे हैं, तो उनकी पार्टी भी एक डेडलाइन देती है। पूर्व सीएम ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर की विलय संधि खत्म करने की डेडलाइन देते हैं।

अरुणाचल: कांग्रेस पर हमलावर हुए पीएम मोदी, घोषणा पत्र को बताया ढकोसला

 

https://twitter.com/hashtag/LokSabhaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

केरल: तुषार वेल्लापल्ली ने दी राहुल को चुनौती, वायनाड लोकसभा सीट से भरा पर्चा

उन्होंने घोषणा की थी कि पीडीपी नेता आगा मोहसिन श्रीनगर लोकसभा सीट से पीडीपी उम्मीदवार होंगे। पार्टी कश्मीर की बारामूला सीट से अब्दुल कयूम वानी को पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि पीडीपी जम्मू संभाग की लोकसभा सीटों से उम्मीदवार नहीं खड़े करेगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जम्मू और ऊधमपुर लोकसभा सीटों पर धर्मनिरपेक्ष मतों को बंटने से रोकने के लिए लिया गया है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो