राजनीति

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः मतदान के बीच पीयूष गोयल का बड़ा दावा, इतनी सीटों पर जीत तय

Maharashtra Assembly Election 2019
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा दावा
चुनाव में बीजेपी-शिवसेना 225 सीटों पर जमाएगी कब्जा

नई दिल्लीOct 21, 2019 / 11:13 am

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रयी मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा बयान सामने आया है। पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र में चल रहे मतदान के दौरान कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है बीजेपी और शिवसेना गठबंधन महाराष्ट्र में 225 से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब होगा।
पीयूष गोयल ने दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में पिछले पांच के दौरान जबरदस्त विकास हुआ है और इसी के दम पर वो सत्ता में दोबारा लौटेंगे।

महाराष्ट्र में मतदान के बीच हुआ ऐसा हादसा कि हर किसी की निकल गई चीख, हर तरफ मचा मातम
https://twitter.com/hashtag/MaharashtraAssemblyPolls?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
केंद्रीय मंत्री ने ना सिर्फ अपनी और शिवसेना की जीत का दावा किया बल्कि विरोधियों पर निशाना भी साधा।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी साख तक बचाने में मुश्किल आएगी। यही नहीं उन्होंने कहा कि जनता मोदी और फडणवीस के साथ है।
https://twitter.com/hashtag/MaharashtraAssemblyPolls?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उधर… यूपी के गोरखपुर से सांसद और एक्टर रवि किशन ने मुंबई में अपने वोट का इस्तेमाल किया। रवि किशन ने गोरेगांव में अपना वोट डाला. जबकि अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने अंधेरी पश्चिम में वोटिंग की।
वहीं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शुभा खोटे ने अपने मत का इस्तेमाल किया। शुभा खोटे ने अंधेरी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया।
महाराष्ट्र में आज 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए मतदान हो रहा है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक तरफ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन है।

इस चुनाव में सबसे खास ये है कि ठाकरे परिवार से पहली बार कोई शख्स चुनावी मैदान में है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

उनके लिए इस सीट पर ना तो बीजेपी ने और ना ही राज ठाकरे की पार्टी मनसे कोई उम्मीदवार उतारा है।

Home / Political / महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः मतदान के बीच पीयूष गोयल का बड़ा दावा, इतनी सीटों पर जीत तय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.