scriptविधानसभा को लेकर भाजपा चुनाव समिति की बैठक संपन्न, पीएम मोदी-अमित शाह भी रहे मौजूद | PM Modi, Amit Shah chairs BJP election committee meeting at HQ | Patrika News

विधानसभा को लेकर भाजपा चुनाव समिति की बैठक संपन्न, पीएम मोदी-अमित शाह भी रहे मौजूद

locationनई दिल्लीPublished: Sep 30, 2019 07:51:43 am

भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक
हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव के उम्मीदवारों पर चर्चा
17 राज्यों के उपचुनाव के लिए 36 प्रत्याशियों की सूची जारी की

bjp meeting

भाजपा मुख्यालय में चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह

नई दिल्ली। आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की। भाजपा मुख्यालय में जारी इस बैठक में पार्टी इन चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लेगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेता पहुंचे।
https://twitter.com/ANI/status/1178275276838490112?ref_src=twsrc%5Etfw
पीएम मोदी के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान समेत कई नेता शामिल हैं।

गौरतलब है कि भाजपा ने इन दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए यह निर्णय लिया है कि हरियाणा में वह किसी भी सांसद-विधायक के परिजन को टिकट नहीं देगी।
https://twitter.com/ANI/status/1178272827159375873?ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि इस फैसले से उलट एक नाम है। यह नाम राज्यसभा सांसद चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी और उचाना से मौजूदा विधायक प्रेमलता का है। प्रेमलता हिसार से लोकसभा सांसद विजेंद्र सिंह की मां हैं।
बता दें कि इस बैठक से पहले रविवार को भाजपा आगामी 21 अक्टूबर को 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। पार्टी ने रविवार को इस उपचुनाव के लिए 13 राज्यों के 32 प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की है।
इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, असम, केरल, मेघालय, मध्य प्रदेश, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना और राजस्थान राज्य शामिल हैं।

https://twitter.com/BJP4India/status/1178250976571969536?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो