scriptPM Modi became the world's most popular leader after leaving everyone | सबको पीछे छोड़ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने प्रधानमंत्री मोदी, जानिए कितनी है अप्रूवल रेटिंग? | Patrika News

सबको पीछे छोड़ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने प्रधानमंत्री मोदी, जानिए कितनी है अप्रूवल रेटिंग?

Published: Aug 02, 2023 09:06:51 am

Submitted by:

Prashant Tiwari

PM Modi most popular leader: अमेरिका स्थित कंसल्टेंसी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में यह खुलासा हुआ है कि प्रधानमंत्री मोदी अब तक दुनिया के सबसे लोकप्रिय निर्वाचित नेता हैं।

 

 PM Modi became the world's most popular leader after leaving everyone

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। इस वक्त 90.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ पीएम मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं। वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। लोकप्रियता के मामले में उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित दुनिया भर के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।

कितनी है दूसरे नेताओं की अप्रूवल रेटिंग?

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 40% अप्रूवल रेटिंग के साथ 7वें नंबर हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के कामों की अप्रूवल रेटिंग 42% है और वह इस लिस्ट में 6वें नंबर पर है। इस लिस्ट में 5वें नंबर पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी हैं। उनकी अप्रूवल रेटिंग 49% हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाने में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज कामयाब रहे उनके काम को 53% लोगों ने अच्छा माना।

वहीं, सबसे ज्यादा अप्रूवल रेटिंग पाने वाले टॉप 3 नेताओं में तीसरे नंबर पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा हैं। उनकी अप्रूवल रेटिंग 55% है। इसके साथ ही दूसरे नंबर पर एक नहीं बल्कि दो-दो देशों के नेताओं ने कब्जा जमाया है। स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट और मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज 62-62 % अप्रूवल रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर खड़े हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.