राजनीति

…तो क्या PM मोदी ने एक बार फिर से गलत आंकड़े पेश किए? बीते चार वर्ष में 35 नहीं 7 एयरपोर्ट चालू हुए

आजादी के बाद से साल 2014 तक यानी 67 साल के बाद भी देश में 65 एयरपोर्ट थे। यानि 1 वर्ष में औसतन 1 हवाई अड्डा बनाया गया, बीते 4 वर्षों में औसतन 1 साल में 9 एयरपोर्ट तैयार हुए हैं।’

नई दिल्लीSep 25, 2018 / 03:25 pm

Anil Kumar

सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्वोत्तर के सिक्किम राज्य के पहले एयरपोर्ट का उद्घघाटन किया। इस विशेष अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि उनकी सरकार की ‘हवाई चप्पल से हवाई जहाज’तक की योजना अब साकार हो रही है। इस बीच मोदी ने यह भी कहा कि पिछली सरकार ने अपने 67 वर्ष के कार्यकाल में महज 65 एयरपोर्ट चालू किए, जबकि बीते चार वर्षों में इस सरकार ने 35 एयरपोर्ट चालू हुए, जिससे अब देशभर में उनकी संख्या 100 हो गई है। इस बाबत PMO ने एक ट्वीट भी किया जिसमें लिखा है कि ‘आज हमारे 100 एयरपोर्ट चालू हो गए हैं, इसमें से 35 एयरपोर्ट बीते 4 वर्षों में जुड़े हैं। आजादी के बाद से साल 2014 तक यानी 67 साल के बाद भी देश में 65 एयरपोर्ट थे। यानि 1 वर्ष में औसतन 1 हवाई अड्डा बनाया गया, बीते 4 वर्षों में औसतन 1 साल में 9 एयरपोर्ट तैयार हुए हैं।’ लेकिन अब एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है जिससे पीएम मोदी के दावे पर फिर से सवाल खड़े हो रहे है। यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या पीएम ने एक बार फिर से तथ्यात्मक गलती कर दी और देश के सामने गलत आंकड़े पेश किए?

https://twitter.com/PMOIndia/status/1044115193792323586?ref_src=twsrc%5Etfw

रिपोर्ट में हुआ चौंकान वाला खुलासा

आपको बता दें कि दरअसल सरकारी आंकड़े बताते हैं कि बीते चार वर्ष में केवल सात एयरपोर्ट चालू हुए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय यानी सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के 2017-18 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) के पास 129 हवाईअड्डे हैं। जिसमें से 23 अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं जबकि 78 घरेलू उड़ानों के लिए हैं। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय के एयरफील्ड में 20 सिविल एनक्लेव भी हैं जिन्हें उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसी वर्ष 19 जुलाई और 8 अगस्त को संसद के पटल पर लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया गया कि मौजूदा समय में देश में 129 हवाईअड्डे हैं जिनमें से 101 चालू हालत में हैं जबकि 28 बंद पड़े हैं। इसके अलावा नागरिक उड्डयन मंत्रालय की 2013-14 की वार्षिक रिपोर्ट कहती है कि देश में 31 मार्च, 2014 तक एएआइ के पास 125 हवाईअड्डे थे। जिनमें से 94 चालू हालत में थे और 31 बंद पड़े थे। चालू हालत वाले एयरपोर्ट में सिविल एनक्लेव भी शामिल हैं। जाहिर है इससे पता चलता है कि बीते चार वर्ष में महज सात एयरपोर्ट ही चालू हुए हैं। अब इन दोनों रिपोर्टों को सही माना जाए तो फिर सिक्किम में पीएम मोदी के दावे गलत साबित होते हैं और यदि पीएमओ के वर्तमान आंकड़ों को सही माना जाए तो क्या एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय गलत आंकड़े पेश कर रही है? यह एक बहुत बड़ा सवाल है।

Home / Political / …तो क्या PM मोदी ने एक बार फिर से गलत आंकड़े पेश किए? बीते चार वर्ष में 35 नहीं 7 एयरपोर्ट चालू हुए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.