scriptUN में सुषमा का भाषण, पीएम समेत इन नेताओं ने दी बधाई | PM Modi Rajnath and khurshid congrates Sushma speech | Patrika News

UN में सुषमा का भाषण, पीएम समेत इन नेताओं ने दी बधाई

locationनई दिल्लीPublished: Sep 24, 2017 04:50:22 am

Submitted by:

Prashant Jha

यूएन में सुषमा स्वराज के भाषण के बाद लगातार प्रधानमंत्री मोदी ने तीन ट्वीट कर कहा कि‍ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का संयुक्त राष्ट्र में अतुलनीय भाषण है

sushma swaraj, unga, pm modi, rajnath, salman khurshid
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र संघ में आंतकवाद और वैश्विक चुनौतियों पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जोरदार भाषण दिया। सुषमा के भाषण का सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक प्रशंसा कर रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट का सुषमा स्वराज की तारीफ की है यही नहीं विपक्ष की ओर से भी उनके भाषण की तारीफ की जा रही है।पीएम ने कहा भारत का बढ़ाया गर्व यूएन में सुषमा स्वराज के भाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार तीन ट्वीट कर कहा कि‍ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का संयुक्त राष्ट्र में अतुलनीय भाषण दिया है। उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत का गर्व बढ़ाया है।
Incredible speech by EAM @SushmaSwaraj at the @UN! She has made India extremely proud at the world stage. https://t.co/nLI2CC2VBj #UNGA— Narendra Modi (@narendramodi) 23 September 2017

एक और ट्वीट में पीएम ने लिखा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज में वैश्विक चुनौतियों को पहचानने की दूरदृष्टि दिखी और उन्होंने एक अच्छी दुनिया बनाने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को मजबूती से स्थापित किया।लिहाजा सुषमा स्वराज की सराहना होनी चाहिए।
Incredible speech by EAM @SushmaSwaraj at the @UN! She has made India extremely proud at the world stage. https://t.co/nLI2CC2VBj #UNGA— Narendra Modi (@narendramodi) 23 September 2017

राजनाथ ने दी बधाई

इधर पीएम की ट्वीट के बाद सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री मोदी को शुक्रिया कहा। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा सुषमा स्वराज को आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र में दिए गए शक्तिशाली और जोरदार भाषण के लिए बधाई। राजनाथ ने एक और ट्वीट में कहा कि पाक पीएम के भड़काऊ और उकसाने वाले भाषण का जवाब देते हुए भी सुषमा ने जिस तरह से परिपक्वता दिखाई, उससे उनकी समझ और मैच्युरिटी का पता चलता है।
खुर्शीद ने सराहा

इसके बाद पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी सुषमा स्वराज के भाषण की सराहना की। खुर्शीद ने कहा कि ये भाषण भारतीय प्रतिनिधियों द्वारा यूएन के मंच पर दिए गए पूर्व के भाषणों की तरह परिपक्वपूर्ण और समझबूझ से भरा था। उनके अनुसार सुषमा ने पाकिस्तान को सही शब्दों में जवाब दिया उन्होंने कहा कि सुषमा ने संयुक्त राष्ट्र में भारत का पक्ष मजबूती से रखा। संयम वाले भाषण के लिए पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने वर्तमान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तारीफ की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो