scriptकांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, अर्थव्यवस्था को लैंड माइन्स पर बैठाकर गई सरकार | PM modi said Congress had left the nations economy on a land mines | Patrika News

कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, अर्थव्यवस्था को लैंड माइन्स पर बैठाकर गई सरकार

locationनई दिल्लीPublished: Sep 01, 2018 05:36:59 pm

Submitted by:

Prashant Jha

पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को धराशाही करने के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

pm modi

कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, अर्थव्यवस्था को लैंड माइन्स पर बैठाकर गई सरकार

नई दिल्ली: देश में घटती विकास दर पर विपक्ष की ओर से लगातार हो रहे हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करारा जवाब दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था को लैंडमाइन पर बैठा दिया था। अर्थव्यवस्था अगर विस्फोट होती तो तहस नहस हो जाती । हमारी सरकार ने कांग्रेस के बिछाए लैंडमाइंस को नाकाम कर दिया। भगोड़ों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की। हमारी सरकार ने एक भी बैड लोन नहीं दिया। पहले के लोन डिफॉल्टर्स से सरकार एक-एक पैसा वसूल रही है। उन्होंने नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट (एनपीए) समस्या के लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ‘नामदारों’ ने फोन बैंकिंग के जरिए महज छह साल में लाखों करोड़ रुपए कुछ बड़े लोगों को बांट दिए।

नामदारों ने जो पैसा फंसाया सब वापस आएगा

पीएम ने कहा, ‘आजादी के बाद से लेकर 2008 तक हमारे देश के सभी बैंकों ने कुल मिलाकर 18 लाख करोड़ रुपए की राशि ही लोन के तौर पर दी थी। लेकिन 2008 के बाद सिर्फ छह साल में यह राशि बढ़कर 52 लाख करोड़ रुपए हो गई, ले जाओ, बाद में मोदी आएगा रोएगा, ले जाओ। यानी जितना लोन बैंकों ने आजादी के बाद दिया था उसका दोगुना लोन पिछली सरकार के 6 साल में दिया।’ उन्होंने कहा कि नामदारों ने जो पैसा फंसाया सब वापस आएगा।

फोन बैंकिंग से नामदारों ने दिया लोन
पीएम ने कहा, कि लोन देने की परंपरा अलग थी। पिछली सरकार में फोन बैंकिंग के जरिए लोन दिया जाता था। नामदार यदि फोन कर दे तो लोन मिल ही जाता था। जिस भी धन्नासेठ को लोन चाहिए था वह नामदारों से बैंकों में फोन करवा देता था। बैंकवाले फिर उसे अरबों का लोन दे देते थे। सारे कानून से ऊपर था नामदारों का फोन। पीएम ने कहा, देश से सच्चाई को छुपाया गया। यूपीए सरकार में गया कि सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपए फंसे हैं। 2014 में जब हमारी सरकार बनी तो बैंकों को सही हिसाब देने को कहा गया। तब पता चला कि 9 लाख करोड़ रुपए फंसे हुए हैं। पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 2014 में सरकार बनने के कुछ समय बाद ही हमें अहसास हो गया था कि ये नामदार देश को ऐसी लैंडमाइन पर बिठाकर गया है, उस समय देश को बताया जाता तो विस्फोट हो जाता।

https://twitter.com/ANI/status/1035850984239452162?ref_src=twsrc%5Etfw
विपक्ष का मोदी पर हमला

गौरतलब है कि विपक्ष अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमला बोलता रहा है। कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दिनों मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि सरकार की गलत नीतियों के चलते विकास दर घट रही है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो