scriptपीएम मोदी का वार, अगड़ी जाति के आरक्षण ने उड़ाई विपक्ष की नींद | PM Modi says reservation of upper caste disturb opposition's sleep | Patrika News

पीएम मोदी का वार, अगड़ी जाति के आरक्षण ने उड़ाई विपक्ष की नींद

locationनई दिल्लीPublished: Jan 21, 2019 11:39:51 am

Submitted by:

Mohit sharma

विपक्ष का आरोप है कि सरकार यह फैसला राजनीति से प्रेरित है और इसका मकसद अगले लोकसभा चुनाव में अगड़ी जातियों का वोट बटोरना है।

news

शत्रुघ्न सिन्हा पर भड़के झारखंड के मंत्री, जिस थाली में खाया, उसी में कर रहे छेद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा और नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने पर विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए रविवार को कहा कि सरकार के इस फैसले विपक्षी दलों के लोगों की रातों की नींद उड़ गई है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार यह फैसला राजनीति से प्रेरित है और इसका मकसद अगले लोकसभा चुनाव में अगड़ी जातियों का वोट बटोरना है।

आरटीआई में खुलासा: जेल में शशिकला को दिया जा रहा वीआईपी ट्रीटमेंट, मिल रही खास सुविधााएं

प्रधानमंत्री ने इसे अतार्किक बताते हुए महाराष्ट्र के हटकांगले, कोल्हापुर, माढ़ा, सतारा और गोवा के दक्षिण गोवा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि फैसले से विपक्षी दलों की रातों की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा कि वे झूठ और अफवाह फैला रहे हैं। मोदी ने कहा कि अगर हमारे फैसले में ताकत कम होती तो उनकी (विपक्षी दलों) की नींद नहीं उड़ती। अब वे झूठ और अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में ऐतिहासिक फैसला लिया गया।

हॉस्पिटल से छुट्टी मिलते ही अमित शाह ने किया ट्वीट, ‘शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं’

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करती है। पहली बार ऐसा फैसला लिया गया। उन्होंने (विपक्षी दल) सामाजिक न्याय के लिए कुछ नहीं किया और जब मैंने किया तो वे सो रहे थे। विधेयक 48 घंटे में पास (संसद में) पास हुआ। उन्होंने जोर देकर कहा कि फैसला राजनीति से ऊपर उठकर लिया गया, जोकि संविधान में संशोधन के बिना संभव नहीं था।

गुजरात: मां से मिलने घर पहुंचे पीएम मोदी, परिवार के सदस्यों के साथ बिताया समय

प्रधानमंत्री ने कहा कि एससी/एसटी और ओबीसी के लिए मौजूदा आरक्षण को बाधित नहीं किया जाएगा। हम शैक्षणिक संस्थानों में 10 फीसदी सीटें बढ़ा रहे हैं। इससे अवसर के नए दरवाजे खुलेंगे। समाज के बड़े वर्ग को न्याय मिलेगा। उन्होंने पार्टी के काडर से विपक्ष के आरोप का प्रतिकार आक्रामक ढंग से करने की अपील की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो