scriptकर्नाटक: मंगलुरु में पीएम मोदी का ‘हल्लाबोल’, ‘मक्खन ही नहीं पत्थर पर भी लकीर खींचता हूं’ | Pm narendra modi attack on Opposition in karnataka | Patrika News

कर्नाटक: मंगलुरु में पीएम मोदी का ‘हल्लाबोल’, ‘मक्खन ही नहीं पत्थर पर भी लकीर खींचता हूं’

locationनई दिल्लीPublished: Apr 13, 2019 09:00:01 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

विपक्ष पर गरजे प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी
पीएम ने कहा- 21वीं सदी कैसी होगी यह तय करेगा चुनाव
‘विपक्ष का दर्शन वंशोदय, हमार दर्शन अंत्योदय’

narendra modi

कर्नाटक: मंगलुरु में पीएम मोदी का ‘हल्ला बोल’, ‘मक्खन ही नहीं पत्थर पर भी लकीर खींचता हूं’

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार जारी है। चुनावी सभाओं में नेतागण एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मंगलुरु में एक चुनावी सभा की। सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ सभी विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा,’ये मोदी है, जो केवल मक्खन पर ही नहीं बल्कि पत्थर पर भी लकीर खींचता है।’
https://twitter.com/hashtag/ModiAgainSaysIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
देश का भविष्य तय करने वाला है यह चुनाव- मोदी

चुनावी सभा में विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव कौन सांसद बनेगा, कौन प्रधानमंत्री बनेगा, कौन मंत्री बनेगा या सिर्फ सरकार चुनने का चुनाव नहीं है, बल्कि 21वीं सदी का नया भारत कैसा होगा, ये तय करने का चुनाव है। पीएम मोदी की यह बात सुन जनता में जोश भर गया और जमकर ‘मोदी, मोदी’ का नारा लगने लगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, JDS और उन जैसे अनेक दलों की प्रेरणा परिवारवाद है और हमारी प्रेरणा राष्ट्रवाद है। वो अपने परिवार के आखिरी सदस्य तक को सत्ता का लाभ देते हैं, हम समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आगे लाने के लिए मेहनत करते हैं।
https://twitter.com/hashtag/ModiAgainSaysIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
‘विपक्ष का दर्शन वंशोदय, हमार दर्शन अंत्योदय’

रैली के जरिए हुंकार भरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका दर्शन वंशोदय है, हमारा दर्शन अंत्योदय है। उनके वंशोदय से भ्रष्टाचार और अन्याय पैदा होता है। जबकि हमारे अंत्योदय से पारदर्शिता और ईमानदारी की प्रतिष्ठा बढ़ती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन में जब चप्पल पहने हुए एक बुजुर्ग को मैं गर्व के साथ पद्म सम्मान ग्रहण करते देखता हूं, तो मेरे मन में यही आता है कि यही मेरा भारत है।
https://twitter.com/hashtag/ModiAgainSaysIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो