scriptपीएम मोदी का तंज, ये गठबंधन अनोखा बंधन और अद्भुत संगम है | pm modi attack on opposition, says-this alliance is unique-wonderful | Patrika News

पीएम मोदी का तंज, ये गठबंधन अनोखा बंधन और अद्भुत संगम है

locationनई दिल्लीPublished: Jan 20, 2019 09:43:52 pm

Submitted by:

Shivani Singh

पीएम ने कहा कि मंच पर मौजूद नेताओं में ज्यादातर लोग किसी बड़े नेता के बेटे थे। उनमें से कुछ ऐसे भी थे जो अपने बेटे-बेटी को सेट करने में लगे हैं।

modi

महागठबंधन पर पीएम मोदी का तंज, ये गठबंधन अनोखा बंधन और अद्भुत संगम है

नई दिल्ली। लगातार उठते सवालों के बाद भी चुपी साधे प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को विपक्ष को करारा जवाब दिया। पीएम ने तंज कसते हुए विपक्ष पर जोदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों ने चुनाव से पहले ही हार के बहाने खोज लिए हैं। यह लोग अभी से ईवीएम पर सवाल उठाने लगे हैं। वहीं, शनिवार को कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी के अगुवाई में आयोजित संयुक्त भारत रैली में एकजुट हुए विपक्षी दलों पर भी पीएम ने जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें

दिल्ली में बारिश व ओले के आसार, रविवार वायु प्रदूषण का सबसे खराब दिन

जनता से पूछा कौन सा गठबंधन अच्छा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘उन्होंने ने भी गठबंधन किया था और हमने भी किया है। उन्होंने कई दलों के साथ गठबंधन किया है और हमने देश की सवा सौ करोड़ जनता से किया है। अब देश की जनता बताए की कौन सा गठबंधन ज्यादा बढ़िया है।’ बता दें कि यह बातें पीएम मोदी ने मुंबई में कोल्हापुर के बूथ वर्कर्स से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने ईवीएम को लेकर कहा कि विपक्ष को चुनाव से पहले ही अपनी हार दिख रही है। यही वजह है कि वे अभी से ईवीएम को विलन बताने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी राजनीतिक दल का जीतना स्वाभाविक है, लेकिन जब जनता कुछ राजनीतिक दलों को अपनी पसंद से चुनती है तो और दल परेशान हो जाते हैं। ऐसे लोग जनता को मुर्ख समझते हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1086897327636467712?ref_src=twsrc%5Etfw

उनके पास धनशक्ति है और हमारे पास जनशक्ति

वहीं, ममता का संयुक्त भारत रैली पर बोलते हुए पीएम ने कहा, ‘मंच पर मौजूद नेताओं में ज्यादातर लोग किसी बड़े नेता के बेटे थे। उनमें से कुछ ऐसे भी थे जो अपने बेटे-बेटी को सेट करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास धनशक्ति है और हमारे पास जनशक्ति है।’महागठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये गठबंधन एक अनोखा बंधन है। ये अनोखा बंधन तो नामदारों का है, ये बंधन भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, घोटालों, नकारात्मकता और असमानता का गठबंधन है। ये एक अद्भुत संगम है।’

ये गठबंधन अद्भुत संगम

इस दौरान ममता की रैली पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘वहां मंच पर मौजूद नेताओं में ज्यादातर लोग किसी बड़े नेता के बेटे थे। कुछ ऐसे भी थे जो अपने बेटे-बेटी को सेट करने में लगे हैं। उनके पास धनशक्ति है और हमारे पास जनशक्ति है।’ महागठबंधन पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, ‘ये गठबंधन एक अनोखा बंधन है। ये बंधन तो नामदारों का बंधन है। ये बंधन तो भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, घोटालों, नकारात्मकता और असमानता का गठबंधन है। ये एक अद्भुत संगम है।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो