scriptलालकिले की प्राचीर से PM मोदी के दूसरे भाषण की 10 मोटी बातें | PM Narendra Modi's Independence day speech: 10 big announcements | Patrika News

लालकिले की प्राचीर से PM मोदी के दूसरे भाषण की 10 मोटी बातें

Published: Aug 15, 2015 09:29:00 am

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के एक साल के दौरान किए गए कामों का जिक्र किया

PM modi speech

PM modi speech

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपना भाषण दिया। इस मौके पर उन्होंने ज्यादा बड़ी योजनाओं का एलान नहीं किया। अपनी सरकार के एक साल के दौरान किए गए कामों का जिक्र किया। पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें:

1. वन रैंक वन पेंशन पर भरोसा दिलाया। योजना को लागू करने में आ रही चुनौतियों का हवाला दिया।
2. देश में स्टार्टअप कल्चर शुरू करने पर जोर। स्टार्टअप इंडिया स्टैंड अप इंडिया का नारा। बैंक स्टार्टअप के लिए लोन दें।
3. अल्पसंख्यक और उनके क्षेत्रों के लिए दो योजनाएं। इन पर हर साल 6000 करोड़ रूपये लागू होंगे।
4. कृषि मंत्रालय का नाम बदला। नया नाम- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय।
5. आने वाले 1000 दिनों में देश के 18500 गांवों में बिजली पहुंचाई जाएगी।
6. जूनियर लेवल की सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू खत्म हो।
7. हर जुल्म सहकर देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाऊंगा।
8. कालेधन पर कानून बनाने के बाद से 6500 करोड़ रूपये का खुलासा हुआ।
9. 2022 तक देश में सभी गरीबों के पास अपना घर हो।
10. सेव वाटर, सेव एनर्जी, सेव फर्टिलाइजर उद्देश्य होना चाहिए। किसानों को नीम कोटेड यूरिया मिलेगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो