राजनीति

पीएमओ सख्त: मांगी VIP की वजह से उड़ान में देरी की रिपोर्ट

रिजिजू ने विवाद गहराता देख पहले तो घटना की जानकारी ना होने की बात कही और फिर बाद में माफी मांग ली।

Jul 02, 2015 / 04:57 pm

पवन राणा

Air India

नई दिल्ली। पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेेंद्र फड़णवीस और फिर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु की वजह से विमानों की उड़ान में देरी पर पीएमओ ने सख्त रूख अपना लिया है। पीएमओ ने फड़णवीस और रिजिजु सहित वीआईपीज के कारण लेट हो रही उड़ानों के संबंध में उड्डयन मंत्रालय और एयर इंडिया से रिपोर्ट मांगी है।

29 जून को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस सूबे के उच्च अधिकारियों के साथ अमेरिका जाने के लिए मुंबई से न्यूयॉर्क की फ्लाइट पर सवार हुए थे, लेकिन उनके प्रधान सचिव प्रवीन परदेसी अपना वीजा भूल आए थे, जिसके चलते फ्लाइट को करीब एक घंटे तक रोकना पड़ा था।

जबकि हाल में ही में गृह राज्य मंत्री किरेन रिजुजू के लिए दिल्ली आने वाली फ्लाइट को एक घंटे तक रोके जाने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि 24 जून को रिजिजू सिंधु दर्शन के लिए लेह गए हुए थे। लेह से दिल्ली की एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 191 ने लगभग घंटे भर देरी से उड़ान भरी। इस दौरान रिजिजू के लिए तीन यात्रियों को प्लेन से उतार दिय गया क्योंकि रिजिजू के लिए विमान में सीट नहीं बची थी। यात्रियों द्वारा बनाए गए वीडियो में इसका खुलासा हुआ। जिन यात्रियों को उतारा गया वह एक आर्मी अफसर का परिवार था, जिसमें अफसर, उसकी पत्नी और बच्चे सवार थे।

किरन रिजिजू के पास पौने 10 बजे तक कोई टिकट नहीं था आखिरी समय में पौने 11 वाली फ्लाइट में उन्हें तीन यात्रियों की जगह एडजस्ट कर दिया गया। नियमानुसार प्लेन के उड़ान भरने के एक घंटे पहले तक टिकट बुकिंग नहीं होती है। बाद में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहाकि, अगर किसी को परेशानी हुई हो तो मैं माफी चाहता हूं। मेरी उस एयरक्राफ्ट में यात्रा तय नहीं थी।

Home / Political / पीएमओ सख्त: मांगी VIP की वजह से उड़ान में देरी की रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.