scriptमोदी सरकार पर सांसद का निशाना, गरीब सवर्ण आरक्षण को बताया चुनावी स्टंट | Political intentions behind reservation of general category: Sikkim MP | Patrika News
राजनीति

मोदी सरकार पर सांसद का निशाना, गरीब सवर्ण आरक्षण को बताया चुनावी स्टंट

सांसद पी.डी.राय ने बताया कि हम इसका स्वागत करते हैं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि आठ लाख रुपये की वार्षिक आय की सीमा बहुत अधिक है।

Jan 11, 2019 / 11:11 am

Mohit sharma

news

मोदी सरकार पर सांसद का निशाना, आरक्षण को बताया चुनावी स्टंट

नई दिल्ली। सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने शुक्रवार को सामान्य वर्ग को आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले का स्वागत किया लेकिन साथ में इसक क्रियान्वयन पर संदेह जताते हुए कहा कि इसके पीछे राजनीतिक मंशा छिपी है। एसडीएफ के प्रवक्ता और सिक्किम से लोकसभा सांसद पी.डी.राय ने बताया कि हम इसका स्वागत करते हैं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि आठ लाख रुपये की वार्षिक आय की सीमा बहुत अधिक है।

बिहार: पुलिस ने किया जाली नोट छापने वाले रैकेट का भांडाफोड़, डॉक्टर दंपती गिरफ्तार

प्रक्रिया भी बहुत अधिक समस्याजनक होगी

उन्होंने कहा कि इसकी प्रमाणन प्रक्रिया भी बहुत अधिक समस्याजनक होगी। उन्होंने कहा कि यह आरक्षण बहुत पेचीदा होगा क्योंकि इसके दायरे में आने वाले लोगों का सटीक पता लगाना मुश्किल होगा। जैसे मान लें कि एक शख्स के पास रोजगार है और वह इस आठ लाख वार्षिक आय के दायरे में आता है लेकिन उसे दूसरी जॉब मिल जाती है, जो इस दायरे से बाहर है तो ऐसे में प्रशासन को कैसे पता चलेगा। उन्होंने कहा कि क्या हम इसे मॉनीटर कर पाएंगे?

कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में सेना का मेजर और बीएसएफ जवान घायल

लोकसभा चुनाव में तुरुप का पत्ता साबित होगा

उन्होंने देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ए.एम.अहमदी का उल्लेख किया, राय ने कहा कि मैं वकील नहीं हूं लेकिन मैं जस्टिस अहमदी (जो 1992 की पीठ का हिस्सा थे, जिन्होंने जातिवाद आरक्षण की सीमा तय की थी) ने कहा था कि यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध है। कानूनी जानकार एवं विशेषज्ञ भी इसके विरुद्ध हैं इसलिए मैं आश्वस्त नहीं हूं कि यह न्यायिक पैमाने पर खरा उतरेगा। राय ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा हारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सोचते हों कि सामान्य वर्ग के पिछड़ों को आरक्षण का उनका यह फैसला उनके लिए आगामी लोकसभा चुनाव में तुरुप का पत्ता साबित होगा।

Home / Political / मोदी सरकार पर सांसद का निशाना, गरीब सवर्ण आरक्षण को बताया चुनावी स्टंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो