scriptप्रियंका का देश के नाम संदेश, ट्वीट कर लिखा- 23 को न्याय और जनता की अवाज की होगी जीत | Priyanka gandhi tweet justice and public voice will be win of 23 may | Patrika News

प्रियंका का देश के नाम संदेश, ट्वीट कर लिखा- 23 को न्याय और जनता की अवाज की होगी जीत

locationनई दिल्लीPublished: May 18, 2019 07:18:12 am

Submitted by:

Shivani Singh

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर जनता का जताया आभार
शुक्रवार को शाम 5 बजे थम गया अंतिम चरण का चुनाव प्रचार
19 मई को होना है अंतिम चरण का मतदान

priyanka gandhi
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है। 19 मई को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है। शुक्रवार शाम पांच बजे तक अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है। आज सभी राजनीतिक पार्टियों ने जनता को लुभाने की आखिरी कोशिश की। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने देश की जनता के नाम ट्वीट करते हुए उनका आभार जताया और बीजेपी पर हमला बोला।
यह भी पढ़ें

PM मोदी के पास असीमित धनबल और मार्केटिंग, हमारे पास सिर्फ सच्चाई: राहुल गांधी

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1129401545957625856?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्यारे दोस्तों, 60 दिनों से ‘एक व्यक्ति-एक वोट’ यानी सबकी राजनीतिक बराबरी का जोशीला चुनाव प्रचार अभियान आपके प्यार से सम्भव हुआ। BJP की तमाम कोशिशों के बावजूद हमने चुनाव को रोजगार, खेती और कमाई के मुद्दों से भटकने नहीं दिया। 23 तारीख को न्याय और जनता की आवाज़ की जीत निश्चित है।’

वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच साल में पहली बार बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों को लिए बिना अपनी बात रखते हुए देश की जनता का ध्न्यवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव काफी सकारात्मक रहा। हमारी पूरी कोशिश आखिरी व्यक्ति तक पहुंचने की थी। इस बार जनता पहले से ज्यादा बढ़ चढ़कर हमे आशीर्वाद दे रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहें।

 

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..


lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो