Priyanka Gandhi Vadra ने मोदी सरकार बोला हमला, कहा - किसानों के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करना पाप
- किसान अंदोलन को साजिश बताना गलत।
- किसान आंदोलन के लिए केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार।

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने नाम लिए बगैर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि किसानों के लिए वे लोग जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वैसा करना पाप है। केंद्र सरकार किसानों की इस स्थिति के लिए जवाबदेह है। सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए और कानून वापस लेना चाहिए। किसान आंदोलन को साजिश बताने को भी उन्होंने गलत करार दिया है।
It is a sin to use the kind of words they are using for farmers. Government is answerable to farmers. Government should listen to them and take back the laws: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on #FarmersProtests pic.twitter.com/QMucLQNtxl
— ANI (@ANI) December 28, 2020
कांग्रेस स्थापना दिवस एंटनी ने फहराया झंडा
दूसरी तरफ मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी की अनुपस्थिति में कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंची हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने झंडा फहराया। सोनिया गांधी बहुत बीमार चल रही हैं, वहीं राहुल गांधी एक दिन पहले विदेश यात्रा पर निकल गए हैं। उन्होंने विदेश से ही ट्विट पर कांग्रेस स्थापना दिवस पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी देश हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही सभी के साथ समान व्यवहार और सच्चाई पर चलने पर जोर दिया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi