script

केरल में राहुल गांधी के दफ्तर पर हुए हमले के बाद बड़ी कार्रवाई, DSP निलंबित, ADGP करेंगे मामले की जांच

locationनई दिल्लीPublished: Jun 25, 2022 09:46:20 am

केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दफ्तर पर शुक्रवार को हमला किया गया। इस हमले के बाद प्रदेश का सियासी माहौल गर्मा गया है। कांग्रेस ने जहां इस हमले की निंदा कर कार्रवाई की मांग की है, केरल सरकार ने भी इस बीच अहम कदम उठाया है।

Probe Attack On Office Of Rahul Gandhi Kerala Govt Suspends Kalpetta DSP

Probe Attack On Office Of Rahul Gandhi Kerala Govt Suspends Kalpetta DSP

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी के वायनाड स्थित ऑफिस पर शुक्रवार को हमला के बाद हड़कंप मच गया। ये हमला स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की ओर से किया गया है। हालांकि इस हमले के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस समर्थकों ने राहुल गांधी के दफ्तर में तोड़फोड़ और हमले की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार के तुरंत कार्रवाई की मांग की। वहीं केरल की पिनराई सरकार भी इस हमले के बाद तुरंत एक्शन में आई और कलपेट्टा के डीएसपी को निलंबित कर दिया है।

एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट
केरल सरकार ने राहुल गांधी के ऑफिस पर हुए हमले को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तरफ तो डीएसपी को सस्पेंड किया वहीं इस मामले की जांच एडीजीपी को सौंप दी है। यही नहीं एडीजीपी से जांच की रिपोर्ट एक हफ्ते में मांगी गई है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी कर रहा गया कि राज्य सरकार राहुल गांधी के कार्यालय तक मार्च और उसके बाद हुई तोड़फोड़ की घटना की उच्च स्तरीय जांच करेगी।

यह भी पढ़ें – सोनिया गांधी ईडी के सामने नहीं होंगी पेश, चिट्ठी लिखकर रखी पेशी टालने की मांग

https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw
ये है पूरा मामला
पिछले दिनों देश की सर्वोच्च अदालत ने पर्यावरण को लेकर बड़ा फैसला सुनाया था। इसके मुताबिक, संरक्षित वनों, वन्यजीव अभयारण्यों के आसपास का एक किलोमीटर वाला पूरा इलाका पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र (ESZ) रहने वाला है।

दरअसल ईएसजेड के जो भी तमाम गतिविधियां होती रहती हैं, उन्हें नियंत्रित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया था।

उठा ये विवाद
दरअसल केरल में विवाद इस बात को लेकर है कि अगर ये नियम वहां सख्ती से लागू कर दिया जाता है तो पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र में रह रहे लोगों का क्या होगा?

इसी मुद्दे को लेकर SFI के कार्यकर्ताओं ने वायनाड में प्रदर्शन निकाला और राहुल गांधी के विचार जानने का प्रयास किया। जवाब ना मिलने पर कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की।

राहुल गांधी का नहीं आया रिएक्शन
इस पूरे मामले पर अब तक राहुल गांधी की ओर से कई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि पर्यावरण वाले मुद्दे को लेकर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है।
इस खत में राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह से वायनाड के स्थानीय लोगों की चिंता जाहिर की है। उन्होंने लिखा है कि, इस एक फैसले की वजह से खेती से लेकर दूसरी गतिविधियों पर फर्क पड़ने वाला है।
ऐसे में उन्होंने पीएम से अपील की है कि, पर्यावरण के साथ-साथ लोगों की सुविधा और उनकी आजीविका का भी पूरा ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ें – AIADMK की बैठक में पूर्व डिप्टी CM पन्नीरसेल्वम पर नाराज पार्टी सदस्यों ने फेंकी बोतलें, सामने आया वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो