Puducherry : सीएम नारायणसामी ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप
- पुडुचेरी में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में।
- कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा दिया।

नई दिल्ली। कांग्रेस के चार विधायकों के इस्तीफे के बाद पुडुचेरी में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार पर अल्पमत में आ गई है। हालांकि, सीएम वी नारायणसामी ने भरोसा जताया है कि चारों विधायक पार्टी में बने रहेंगे। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस की सरकार अल्पमत में नहीं है।
इस्तीफे पर स्पीकर कर रहें हैं विचार
सीएम वी नारायणसामी ने कहा कि मल्लाडी कृष्ण राव और जॉन कुमार सहित चार विधायकों के इस्तीफे अब तक स्वीकार नहीं किए गए हैं। अभी भी अध्यक्ष उन पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर कर्नाटक की तर्ज पर पुडुचेरी में भी ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस के पास अब केवल 14 विधायक
बता दें कि कांग्रेस विधायक जॉन कुमार ने मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही गत एक महीने में वह चौथे विधायक हो गए हैं जिन्होंने विधायक पद छोड़ा है। मौजूदा सदन में कांग्रेस नीत गठबंधन के अब 14 विधायक रह गए हैं। कुमार के इस्तीफे के साथ ही विधानसभा में अध्यक्ष सहित कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 10 सदस्य रह गई है। जबकि उसके सहयोगी द्रमुक के तीन सदस्य हैं एवं एक निर्दलीय सदस्य भी नारायणसामी की सरकार को समर्थन दे रहा है। सदन में बहुमत का आंकड़ा 15 है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi