scriptसिद्धू पर बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह: वह क्रिकेटर थे और मैं सिपाही, दोनों की अलग-अलग राय हो सकती है | pulwama attack: Captain Amarinder Singh big statemem on navjot singh | Patrika News

सिद्धू पर बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह: वह क्रिकेटर थे और मैं सिपाही, दोनों की अलग-अलग राय हो सकती है

locationनई दिल्लीPublished: Feb 19, 2019 11:46:41 am

Submitted by:

Shivani Singh

अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू रक्षा विभाग की पेचीदगियां नहीं जानते और संभवत: उन्होंने अपनी दोस्ताना मंशा से पुलवामा हमले पर यह प्रतिक्रिया दी होगी।’

sidhu

सिद्धू पर बोले कैंप्टन अमरिंदर सिंह: वह क्रिकेट थे और मैं सिपाही, दोनों की अलग-अलग राय हो सकी है

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले पर दिए अपने बयान को लेकर पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता चौतरफा घिरे हुए हैं। सोमवार को पंजाब विधानसभा में भी सिद्धू अपने बयान पर कायम दिखे, जिसके बाद वहां भी उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने सिद्धू के बयान पर उनसे सफाई मांगे जाने की मांग की। वहीं, अब सिद्धू के बचाव में खुद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी अपनी आवाज उठाने का अधिकारी है और यह सिद्धू पर है कि वह इस पर अपना रुख स्पष्ट करें।

क्या कहां अमरिंदर सिंह ने…

सोमवार को सिद्धू के बायन पर प्रतिक्रिया देते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू रक्षा विभाग की पेचीदगियां नहीं जानते और संभवत: उन्होंने अपनी दोस्ताना मंशा से पुलवामा हमले पर यह प्रतिक्रिया दी होगी।’ अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू एक क्रिकेटर हैं जबकि मैं एक सैनिक रह चुका हूं। किसी मुद्दे पर हम दोनों की राय अलग-अलग हो सकती है। उन्होंने कहा कि सिद्धू का आशय बिल्कुल भी राष्ट्रविरोधी नहीं था। वहीं, पंजाब सीएम ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) पर राजनीतिक फायदा उठाने के लिए सोमवार को पंजाब विधानसभा में हंगामा करने का आरोप लगाया।

अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘बजट पेश करना एक महत्वपूर्ण कार्यवाही है जिसका प्रदेश की जनता हर साल बेसब्री से इंतजार करती है।’ लेकिन विधासभा में ऐसा असंवैधानिक व्यवहार एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी के लिए न सिर्फ अशोभनीय है बल्कि इससे उनकी जन-विरोधी मानसिकता भी झलकती है। उन्हें ना तो सदन की परंपरा का खयाल है और ना ही जनता की भलाई की चिंता।’

पुलवामा हमले पर क्या बोला था सिद्धू ने…..

sidhu
1. सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले पर मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘जहां कहीं भी युद्ध होता है और ऐसी घटनाएं (पुलवामा हमला) होती हैं, वहां बातचीत भी जारी रहती है।’
2. उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के मुद्दों पर स्थाई समाधान की जरूरत है। आतंकवादी का कोई धर्म, देश और जाति नहीं होती। जब कोई सांप काटता है तो उसकी काट भी सांप का जहर होता है।’
3. सिद्धू ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच बातचीत करने की अपनी दलील को सही भी ठहराया है।

4. सिद्धू ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले की निंदा की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ मुठ्ठीभर लोगों के कारण पूरे देश (पाकिस्तान) को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो