भगवंत मान ने कहा कि "हम मनुष्य के तीसरे नेत्र विद्या को व्यापार नहीं बनने देंगे" भगवंत मान ने कहा कि वो इस मुद्दे के लिए पंजाब के स्कूल के प्रबंधक से बातचीत करेंगे। इसके बाद पंजाब सरकार जल्द ही पॉलिसी बनाकर जारी कर देगी।पंजाब में शिक्षा इतनी महंगी हो गई कि आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 30, 2022
इसलिए आज हमने फैसला लिया है कि कोई प्राइवेट स्कूल इस सेशन में फीस नहीं बढ़ा सकेगा और किसी एक दुकान से किताबें खरीदने के लिए मजबूर नहीं करेगा।
हम मनुष्य के तीसरे नेत्र विद्या को व्यापार नहीं बनने देंगे pic.twitter.com/WycWPdMVrG
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तरह पंजाब में भी शिक्षा का मुद्दा एजेंडे में सबसे ऊपर रखा है। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के स्कूल तंत्र को सुधारने और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का वादा किया था।