चुनाव हारने के बाद भी पार्टी ने जताया भरोसा
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव हार गए थे। ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि क्या पार्टी उन्हें दोबारा सीएम बनाएगी, क्योंकि उन्हीं के चेहरे पर पार्टी ने चुनाव लड़ा था। सोमवार को जब राजनाथ सिंह ने उनके नाम की घोषणा की तो साफ हो गया कि, धामी के हारने के बाद भी बीजेपी ने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया है।
एन बीरेन सिंह लगातार दूसरी बार बने मणिपुर के मुख्यमंत्री, राजभवन में ली शपथ
बीजेपी हाईकमान ने एक बार फिर उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर हामी भर दी है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान किया। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री 24 या 26 मार्च को पद एवं गोपनियता की शपथ ले सकते हैं। साथ ही, कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है।
जनप्रिय नेता श्री @pushkardhami जी को भाजपा विधायक दल का नेता बनाए जाने पर समस्त भाजपा परिवार एवं देवतुल्य जनता की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/cmMOMczZEq
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) March 21, 2022
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सोमवार दोपहर ऑब्जर्वर मीनाक्षी लेखी के साथ पहुंचे राजनाथ सिंह ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सांसदों और विधायकों के बीच उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की। बैठक के बाद सिंह ने सीएम के नाम का ऐलान किया।
गुरमीत सिंह ने ली थी प्रोटेम स्पीकर की शपथ
इससे पहले, सोमवार सुबह राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। इसके बाद, उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए चुने गए विधायकों को विधानसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
गोवा में भी जारी है विधायक दल की बैठक
उत्तराखंड के साथ-साथ गोवा में मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही है। गोवा में BJP विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर, एल मुरुगन और गोवा राज्य चुनाव प्रभारी फडणवीस पार्टी कार्यालय पहुंचे। गोवा में भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचे. केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए 5-5 के ग्रुप में विधायकों से रायशुमारी की है।