script

राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- मोदी की गलत नीतियों से देश की अर्थव्‍यवस्‍था में छाई मंदी

locationनई दिल्लीPublished: Oct 04, 2019 05:25:10 pm

केंद्र सरकार की गलत नीतियां जिम्‍मेदार
युवाओं में बेरोजगारी चरम पर
पीएम मोदी को देश की जनता को देना होगा जवाब

rahul_gandhi12.jpg
नई दिल्‍ली। केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्‍होंने अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी अर्थव्यवस्था थी। पीएम मोदी की गलत नीतियों की वजह से बर्बाद हो गया।
https://twitter.com/ANI/status/1180027823102152704?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्‍होंने कहा पीएम मोदी को देश की जनता को इस बात का जवाब देना होगा कि उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया। उन्‍होंने भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को बर्बाद कर देश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी को बढ़ावा क्‍यों दिया? इस मुद्दे पर पीएम को सभी से चर्चा करने की जरूरत है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कभी भारत की ताकत हुआ करती थी लेकिन सरकार की गलत नीतियों के चलते आज अर्थव्यवस्था बर्बादी की ओर चल पड़ी है।
राहुल गांधी ने यह भी कहा की देश में नौकरियां न होने के साथ-साथ जीडीपी में भारी गिरावट आने वाले कठिन वक्त की तरफ इशारा कर रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो