Rahul Gandhi का बड़ा बयान - किसानों के आंदोलन पर मुझे गर्व है, मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं
- पीएम मोदी दो से तीन दोस्तों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं।
- हम किसानों को दबाने नहीं देंगे।

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मदुरई में जलीकट्टू में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वयनाड से सांसद राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिल्ली सहित देशभर में जारी किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि हमारे अन्नदाता जो कर रहे हैं उस पर मुझे गर्व है। मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं। सरकार को ये कानून वापस लेने पड़ेंगे। मैंने जो कहा उसे याद रखना।
किसान जो कर रहे हैं मुझे उस पर गर्व है और मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं। सरकार को ये कानून वापस लेने पड़ेंगे, मैंने जो कहा उसे याद रखना: राहुल गांधी, कांग्रेस #FarmLaws pic.twitter.com/6bBRENLiym
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2021
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके। उन्होंने केंद्र पर निशारा साधते हुए कहा कि आप किसानों को दबा रहे हो। मुट्ठी भर उद्योगपतियों की मदद कर रहे हो। जब कोरोना आता है तब आप आम आदमी की मदद नहीं करते। आप किसके प्रधानमंत्री हैं। भारत के लोगों के या दो-तीन बिजनेसमैन के। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा है कि चीन हमारे क्षेत्र में क्या कर रहा है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार सिर्फ किसानों को नजरअंदाज ही नहीं कर रही, बल्कि वो उन्हें बर्बाद करने की साजिश भी कर रही है। वो अपने दो-तीन दोस्तों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं। वो किसानों की जमीन, उनकी उपज लेकर उसे अपने दो-तीन दोस्तों को देना चाहते हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi