scriptरफाल डील: जेटली के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, वित्त मंत्री सच को घुमाने में माहिर | Rahul gandhi hit on arun jaitley over Rafale Deal Controversy | Patrika News
राजनीति

रफाल डील: जेटली के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, वित्त मंत्री सच को घुमाने में माहिर

रफाल डील को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। राहुल ने जेटली पर बड़ा हमला बोला है।
 
 

Sep 23, 2018 / 05:55 pm

Prashant Jha

rahul on jaitly

रफाल डील: जेटली के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, वित्त मंत्री सच को घूमाने में माहिर

नई दिल्ली: रफाल डील को लेकर केंद्र सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिए विवादित बयान के बाद भाजपा हमलावर है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राहुल पर तंज कसा था। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार किया है। राहुल गांधी ने जेटली पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सच को घुमाकर पेश करने में माहिर हैं। रफाल डील पर सच को मरोड़ का पेश किया जा रहा है। राहुल ने रफाल डील की जांच के लिए जेपीसी गठित करने की मांग की। गौरतलब है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर निशाना साधा था।

जेटली ने राहुल पर कसा था तंज

गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा था कि सार्वजनिक चर्चा कोई लाफ्टर चैलेंज नहीं है कि आप कभी भी किसी को गले लगा लो और किसी को आंख मार दो। फिर इसके बाद 10 बार गलत बयान देकर घूमते रहो। जेटली ने कहा कि लोकतंत्र में प्रहार होते हैं, लेकिन शब्दावली ऐसी हो जिसमें बुद्धि दिखाई दे। आपको बता दें कि जेटली का यह बयान राहुल गांधी के उस बयान के बाद जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

राहुल ने पीएम मोदी पर साधा था निशाना

बता दें कि शनिवार को राहुल गांधी ने रफाल डील का कांट्रेक्ट अंबानी को देने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि प्रधानसेवक रफाल डील पर चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए चोर शब्द का भी इस्तेमाल किया था। जिसके बाद भाजपा ने तिखी प्रतिक्रिया जताई थी।

रफाल सौदा नहीं होगा रद्द

अरुण जेटली ने कहा कि तमाम आरोपों के बावजूद यह सौदा रद्द नहीं होगा। इसका फैसला नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की जांच के बाद ही पता चल सकता है। जेटली ने एक समाचार एंजेसी को दिए गए साक्षात्कार में कहा, “रफाल सौदा साफ है और इसे रद्द करने का कोई सवाल नहीं है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि मौजूदा रफाल एयरक्राफ्ट कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार की बातचीत की तुलना में सस्ता है या नहीं इन सभी तथ्यों और आंकड़ों को सीएजी के समक्ष रखा जाएगा।

Home / Political / रफाल डील: जेटली के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, वित्त मंत्री सच को घुमाने में माहिर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो