राहुल गांधी : पीएम मोदी तमिलनाडु को रिमोट कंट्रोल की मदद से चलाना चाहते हैं
- कन्यामुमारी में रोड शो के दौरान पीएम पर बोला हमला।
- सीएम ए पलानीसामी पर लगाया भ्रष्ट होने का आरोप।

नई दिल्ली। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रचार में जुटे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कन्याकुमारी में एक रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को खुद को टीवी पर देखना अच्छा लगता है।
प्रधानमंत्री को खुद को टीवी पर देखना पसंद है इसलिए उन्हें लगता है कि तमिलनाडु टीवी की तरह है और वो रिमोट कंट्रोल की मदद से चैनल बदल सकते हैं क्योंकि मुख्यमंत्री भ्रष्ट हैं और मोदी के पास सीबीआई और ईडी है: कन्याकुमारी में रोड शो के दौरान राहुल गांधी pic.twitter.com/rr0Mw1wVjE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2021
पीएम को लगता है कि तमिलनाडु टीवी की तरह है। वो रिमोट कंट्रोल की मदद से चैनल बदल सकते हैं। यानि तमिलनाडु को अपने हिसाब से चला सकते हैं। क्योंकि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ए पलानीसामी भ्रष्ट हैं। मोदी के पास सीबीआई और ईडी है, जिसके मदद से वो अपने काम को अंजाम देते रहते हैं।
तमिलनाडु के सीएम ने किया सरेंडर
राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु के सीएम को दिल्ली से पीएम मोदी कंट्रोल करना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से बहुत निराश हूं क्योंकि नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े होने और सवाल पूछने की बजाय उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi