scriptराहुल गांधी : पीएम मोदी तमिलनाडु को रिमोट कंट्रोल की मदद से चलाना चाहते हैं | Rahul Gandhi's attack: PM Modi wants to run Tamil Nadu with the help of remote control | Patrika News

राहुल गांधी : पीएम मोदी तमिलनाडु को रिमोट कंट्रोल की मदद से चलाना चाहते हैं

locationनई दिल्लीPublished: Mar 01, 2021 11:05:50 am

Submitted by:

Dhirendra

कन्यामुमारी में रोड शो के दौरान पीएम पर बोला हमला।
सीएम ए पलानीसामी पर लगाया भ्रष्ट होने का आरोप।

rahul gandhi

मोदी के सामने तमिलनाडु के सीएम ने सरेंडर किया।

नई दिल्ली। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रचार में जुटे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कन्याकुमारी में एक रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को खुद को टीवी पर देखना अच्छा लगता है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1366254692011974657?ref_src=twsrc%5Etfw
पीएम को लगता है कि तमिलनाडु टीवी की तरह है। वो रिमोट कंट्रोल की मदद से चैनल बदल सकते हैं। यानि तमिलनाडु को अपने हिसाब से चला सकते हैं। क्योंकि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ए पलानीसामी भ्रष्ट हैं। मोदी के पास सीबीआई और ईडी है, जिसके मदद से वो अपने काम को अंजाम देते रहते हैं।
तमिलनाडु के सीएम ने किया सरेंडर

राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु के सीएम को दिल्ली से पीएम मोदी कंट्रोल करना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से बहुत निराश हूं क्योंकि नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े होने और सवाल पूछने की बजाय उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो