script7 और 8 जून को वायनाड में रहेंगे राहुल गांधी, सातों विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा | rahul gandhi visit wayanad on 7 and 8 june | Patrika News

7 और 8 जून को वायनाड में रहेंगे राहुल गांधी, सातों विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा

locationनई दिल्लीPublished: May 31, 2019 06:59:36 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

वायनाड से राहुल गांधी ने चार लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की है
जीत के बाद पहली बार वायनाड जाएंगे राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारण इस्तीफा देने पर अड़े हैं कांग्रेस अध्यक्ष

rahul gandhi

7 और 8 जून को वायनाड में रहेंगे राहुल गांधी, सातों विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा

नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election ) में कांग्रेस ( Congress ) पार्टी को करारी शिकस्त मिली है। बीजेपी नीत NDA ने इस चुनाव प्रचंड बहुमत हासिल की है। चुनाव में मिली हार के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) अपने पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं। राहुल को मनाने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के नेताओं ने पूरी ताकत लगा दी है। वहीं, अब खबर आ रही है कि राहुल गांधी जीत के बाद पहली बार अपने ससंदीय क्षेत्र वायनाड का दो दिवसीय दौरा करेंगे।
पढ़ें- शपथ ग्रहण समारोह में साइकिल से पहुंचे मोदी के ये दो नेता, एक को मिला शिपिंग तो दूसरे को संसदीय मामलों का मंत्रालय

https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw
वायनाड में दो दिन रहेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘ कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी लोगों के प्यार और समर्थन का आभार जताने के लिए 7 और 8 जून को अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे।’ कांग्रेस नेताओं का यह भी कहना है कि राहुल गांधी लोगों का आभार जताने के लिए वायनाड के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे। राहुल गांधी के दौरे को लेकर वायनाड में तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी और केरल के वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़े थे। अमेठी सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी से राहुल गांधी को शिकस्त मिली। वहीं, वायनाड सीट से राहुल गांधी ने भारी मतों से जीत हासिल की है। राहुल ने भाकपा प्रत्याशी पीपी सुनीर को 4,31,770 मतों से करारी शिकस्त दी है। अब देखना यह है कि राहुल गांधी के वायनाड दौरे से कांग्रेस पार्टी की राजनीति किस करवट बैठती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो