script

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के कार्यकाल के 100 दिन पूरे, राहुल गांधी से मुलाकात कर जताई खुशी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 30, 2018 11:39:23 am

Submitted by:

Saif Ur Rehman

सीएम कुमारस्वामी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे

 HD Kumaraswamy

मुख्यमंत्री कुमार स्वामी के कार्यकाल के 100 दिन पूरे, राहुल गांधी से मुलाकात कर जताई खुशी

नई दिल्ली। गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं। अपने इस कार्यकाल के दौरान सीएम कुमारस्वामी जेडीएस और कांग्रेस के गठबंधन के बारे में कह चुके मैं कब तक मुख्यमंत्री रहूंगा पता नहीं, वहीं गुरुवार को सीएम कुमार स्वामी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे। बता दें कि पिछले दिनों राहुल के विदेश दौरे पर रहने के दौरान कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से चल रही सरकार में तालमेल की कमी नजर आई थी। इसी को देखते हुए मुलाकात की गई है। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ” आज सीएम दफ्तर में मैंने 100 दिन पूरे कर लिए हैं, इसलिए मैं कांग्रेस अध्यक्ष को सम्मान देने यहां आया हूं। कर्नाटक सरकार जिस तरीके से चल रही है उससे राहुल जी खुश हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सुचारू रूप से सक्षम है और काम कर रही है।
सिद्धू के बयान पर कुमारस्वामी का पलटवार, सरकार को अस्थिर करने की कोशिश

https://twitter.com/ANI/status/1035034398167576576?ref_src=twsrc%5Etfw
सिद्धारमैया भी खुश?

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस-जेडीएस संयोजक सिद्धारमैया की नाराजगी की खबरों पर सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि, ” सिद्धारमैया ने राज्य के हितों की रक्षा के लिए नेतृत्व किया है। हर नेता की राजनीति में अपनी धारणा होती है। सिद्धारमैया ने कहा था कि 2022 में, मैं फिर से मुख्यमंत्री बन सकता हूं। उसे गलत तरीके से लिया गया। बता दें कि मुलाकात से पहले माना जा रहा था कि सीएम राहुल से मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस नेताओं, खासकर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की शिकायत राहुल से कर सकते हैं। पिछले सप्ताह सिद्धारमैया के फिर से मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा जताने के बाद से दोनों दलों के बीच रिश्ते काफी तल्ख हो गए हैं। इसके बाद कुमारस्वामी ने कांग्रेस आलाकमान से स्थानीय स्तर के मुद्दों को सुलझाने की अपील की थी। कुमारस्वामी ने सिद्धारमैया के बयानों को लेकर भी कांग्रेस आलाकमान से शिकायत की थी। हालांकि, सिद्धारमैया अपने बयान पर सफाई दे चुके हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो