scriptराज बब्बर का पीएम मोदी पर वारः कुछ लोग वाराणसी का नाम कर रहे हैं और कुछ जुमलेबाजी | Raj Babbar blamed PM Modi some people name Varanasi Joking Jumlebaji | Patrika News

राज बब्बर का पीएम मोदी पर वारः कुछ लोग वाराणसी का नाम कर रहे हैं और कुछ जुमलेबाजी

locationनई दिल्लीPublished: Apr 09, 2018 08:41:34 am

Submitted by:

Shivani Singh

राज बब्बर ने मोदी सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा कि सरकार माल्या और नीरव मोदी को बचाने में लगी हुई है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राज बब्बर ने केंद्र की मोदी सरकार को घोटालों की सरकार बताया है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली, क्योंकि जनता अब सब जान चुकी है। बता दें कि यह बाते रविवार को वाराणसी पहुंचे राजब्बर ने मीडिया से मुखातिब होते समय कहीं।

मोदी सरकार घोटालों की सरकार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विजय माल्या से लेकर नीरव मोदी द्वारा किए गए बड़े बैंक घोटाले को सरकार ढकने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा। सारी सच्चाई परत दर परत जनता के सामने आने लगी है। उन्होंने का कि मोदी सरकार ने जितने भी वादे किए थे सारे खोखले साबित हुए हैं।

युवाओं को कब मिलेगा रोजगार
मीडिया से बात करते हुए राज बब्बर ने कहा कि मोदी सरकार में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। सत्ता में आने के लिए 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने जो वादे किए थे सब झूठे साबित हुए हैं। लोगों को अब लगने लगा है कि उनके साथ छल हुआ है। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ा है। राज बब्बर ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल करते हुए पूछा कि उन्होंने हर साल एक करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वायदा किया यह बातें अब तक क्यों पूरी नहीं हुईं?

पीएम मोदी पर राज बब्बर का कटाक्ष
वहीं, राष्ट्रमंडल खेल में गोल्ड मेडल जीत कर वाराणसी का नाम करने वाली पूनम यादव की तारीफ करते हुए राज बब्बर ने कहा, ‘पूनम ने काशी सहित देश और प्रदेश सबका नाम बढ़ाया है।’ इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘पूनम यादव ने अभाव में रहते हुए देश का गौरव बढ़ाया है। बनारस का नाम ऊंचा किया है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मां गंगा का नाम लेकर यहां आए और उनकी पार्टी के लोग घटिया मानसिकता दिखा रहे हैं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो