scriptRajasthan Politics: Amit Shah's meeting may be held with tribals | Rajasthan Politics : आदिवासियों के साथ हो सकती है अमित शाह की बैठक | Patrika News

Rajasthan Politics : आदिवासियों के साथ हो सकती है अमित शाह की बैठक

locationनई दिल्लीPublished: Jun 29, 2023 08:35:50 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Rajasthan Politics :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की 30 जून को उदयपुर के गांधी ग्राउंड में सभा होगी। इस सभा के साथ-साथ भाजपा ने शाह की आदिवासियों के साथ बैठक का भी प्लान बनाया है।

Rajasthan Politics: Amit Shah's meeting may be held with tribals
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

rajasthan politics :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की 30 जून को उदयपुर के गांधी ग्राउंड में सभा होगी। इस सभा के साथ-साथ भाजपा ने शाह की आदिवासियों के साथ बैठक का भी प्लान बनाया है। करीब 100 आदिवासियों के साथ शाह की बैठक की तैयारियां की जा रही है। अब पार्टी को शाह की हरी झंडी का इंतजार है।

भाजपा इस बार आदिवासियों पर फोकस कर रही है। इस बड़े वोट बैंक को अपनी तरफ करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानगढ़ धाम में सभा कर चुके हैं। इस सभा से पहले भी वो मानगढ़ धाम आए थे। उधर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्रडा ने भी सवाईमाधोपुर में आदिवासी सम्मेलन किया था। अब पार्टी उदयपुर जिले के आदिवासियों के साथ शाह की बैठक कराने की तैयारी कर रही है।

सभा में शामिल होंगी वसुंधरा राजे
शाह की सभा में भाजपा के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी सभा में आएंगी। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां सहित कई नेता सभा में आएंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.