scriptराजनाथ ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, आतंक का साथ नहीं छोड़ा तो गंभीर होगा परिणाम | Rajnath singh Warn to Pakistan leave Terrorism otherwise will attack | Patrika News

राजनाथ ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, आतंक का साथ नहीं छोड़ा तो गंभीर होगा परिणाम

locationनई दिल्लीPublished: Aug 19, 2019 07:22:52 am

Defence Minister Rajnath Singh की Pakistan को फटकार
Terrorist का साथ नहीं छोड़ा मिलेगा करारा जवाब
जम्मू-कश्मीर में लगातार ceasefire violation कर रहा पाकिस्तान

Rajnath
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। रक्षा मंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान इस वक्त काफी डरा हुआ है। अब जब भी पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ गुलाम कश्मीर पर बात होगी। दरअसल जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। यही वजह है कि वो लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर देश में घुसपैठ की कोशिश में जुटा है।
हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

लेकन इस बीच रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी दे डाली है।

राजनाथ ने कहा है कि अगस पाकिस्तान आतंक का साथ नही छोड़ेगा और इसी तरह की हरकतें करता रहेगा तो भारत की ओर से परिणाम गंभीर होंगे।
राजनाथ सिंह हरियाणा के मुुख्‍यमंत्री की ओर से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करने के मौके पर कालका मंडी में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे।

अरुण जेटली की तबीयत में नहीं हो रहा सुधार, अब इस चीज का लिया जा रहा सहारा
https://twitter.com/ANI/status/1162973270838300672?ref_src=twsrc%5Etfw
राजनाथ ने कहा कि पाकिस्‍तान बेवजह तिलमिलाया हुआ है।

वह पड़ोसी दूसरे देशों के दरवाजे खटखटा रहा है, लेकिन पूरे विश्‍व में उसे कहीं भी समर्थन नहीं मिल रहा।
किसी ने भी नहीं कहा कि भारत ने गलती की है।
उन्‍होंने कहा कि अब पाकिस्‍तान से तभी बातचीत हो सकती है जब वह आतंकवाद का समर्थन करना बंद कर देगा।

यही नहीं सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को जमकर घेरा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्‍तान ने भी कुछ दिन के लिए माना है कि भारत ने बालाकोट में बड़ा सर्जिकल स्‍ट्राइक किया था और उसे सबक सिखाया।

कुछ दिन पहले पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ने भी कहा कि भारत बालाकोट से बड़ा कदम उठाने की योजना बना रहा है।
इसका मतलब है कि पाकिस्तान पीएम ने स्वीकार किया कि भारत ने बालाकोट में क्या किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो