scriptराम माधव बोले, कश्मीर की शांति में बांधा बनने वालों के लिए है जेल | Ram Madhav said, jail for those who obstruct the peace of Kashmir | Patrika News

राम माधव बोले, कश्मीर की शांति में बांधा बनने वालों के लिए है जेल

locationनई दिल्लीPublished: Oct 20, 2019 08:31:15 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

कश्मीर में शांति के लिए कुछ लोगों को नजरबंद भी रखना पड़ा तो रखेंगे
जम्मू-कश्मीर के पास अब दो ही रास्ते- शांति और विकास
लोगों के हित के खिलाफ कुछ नहीं किया जाएगा

ram_madhav.jpg
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राम माधव ने रविवार को कहा कि यहां नजरबंद कुछ नेता लोगों को यह संदेश दे रहे हैं कि वह हथियार उठाएं और बलिदान दें। माधव रविवार को श्रीनगर के टैगोर हॉल में भाजपा समर्थकों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। धारा 370 को रद्द किए जाने और जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद पहली बार किसी भाजपा नेता ने कश्मीर में जनसभा को संबोधित किया।
राम माधव ने कहा कि- ‘मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि ऐसे नेताओं को कहें कि पहले वे अपना बलिदान दें और फिर अन्य लोगों को ऐसा करने के लिए कहें।’ माधव ने लोगों से प्रोपोगेंडा का शिकार न होने का आग्रह किया।
माधव ने आगे कहा कि- ‘ऐसी राजनीति नहीं चल सकती है। नया प्रशासन ‘सबका साथ, सबका विकास’ के साथ ही चलेगा। यही मोदी सरकार का सिद्धांत है।’ उन्होंने कहा कि अगर 200-300 लोगों को नजरबंद रखने से शांति मिलती है, तो उन्हें वहां कुछ और देर के लिए रहने दें। हम विकास और शांति के रास्ते पर चलेंगे और यदि ऐसा करने के लिए 200-300 लोगों को नजरबंद भी रखना पड़ा तो हम रखेंगे।’
राम माधव ने अपने संबोधन में कहा कि- कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में हिंसा की घटनाओं में कमी आई है, अब वह नाम मात्र की रह गई हैं। जम्मू-कश्मीर के लिए केवल दो रास्ते हैं- शांति और विकास। उन्होंने जोर देकर कहा कि- ‘इसमें जो कोई भी बाधा बनेगा उसके साथ दृढ़ता से निपटा जाएगा। भारत में ऐसे लोगों के लिए कई जेल हैं।’
माधव ने कहा कि नेहरू ने खुद कहा था कि धारा 370 समय के साथ धीरे-धीरे घिस जाएगा, लेकिन अब इसे भावना के रूप में संदर्भित किया जा रहा है। भाजपा महासचिव ने कहा कि- ‘लोगों की भावना से बड़ी कोई भावना नहीं है।’
इस अफवाह पर कि धारा 370 को हटाए जाने के बाद नौकरी और जमीन भी चली जाएगी, माधव ने जवाब दिया कि ‘लोगों के हित के खिलाफ कुछ भी नहीं किया जाएगा। प्रत्येक नौकरी इस क्षेत्र के लोगों को मिलेगी।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो