script

राष्ट्रपति चुनाव: हारी हुई बाजी लड़तीं मीरा, कोविंद के साथ 70% वोट

Published: Jul 17, 2017 09:52:00 am

Submitted by:

ललित fulara

 देश के अगले राष्ट्रपति के लिए आज मतदान होगा। राष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ़ एनडीए की ओर से रामनाथ कोविंद और विपक्ष की ओर से मीरा कुमार चुनावी मैदान में हैं।

Ramnath Kovind

Ramnath Kovind

नई दिल्ली। देश के अगले राष्ट्रपति के लिए आज मतदान होगा। राष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ़ एनडीए की ओर से रामनाथ कोविंद और विपक्ष की ओर से मीरा कुमार चुनावी मैदान में हैं। दोनों खेमों ने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन वोटों के मौजूद गणित के अनुसार विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार हारी हुई बाजी लड़ रही हैं। इस चुनाव में करीब 70 फीसदी वोट एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पाले में दिखाई दे रहे हैं। 

Image may contain: 16 people, people smiling, people standing and crowd

ये भी पढ़ें-


ऐसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव
राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल यानी इलेक्टोरल कॉलेज करता है। संविधान के आर्टिकल 54 में इसका उल्लेख है। यानी जनता अपने राष्ट्रपति का चुनाव सीधे नहीं करती, बल्कि उसके वोट से चुने गए लोग करते हैं। यह अप्रत्यक्ष निर्वाचन है। इसमें सभी प्रदेशों की विधानसभाओं के चुने सदस्य और लोकसभा-राज्यसभा सांसद वोट डालते हैं, लेकिन राष्ट्रपति द्वारा संसद में नामित सदस्य तथा राज्यों की विधान परिषदों के सदस्य वोट नहीं डाल सकते। 

देखें वीडियो-


20 जुलाई को होगी वोटों की गिनती
चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति पद के चुनावों के लिए कुल 32 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं। इसमें एक संसद भवन में और एक-एक सभी राज्यों की विधानसभा में बनाया गया है। चुनाव पर नजर रखने के लिए 33 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। चुनाव के बाद सभी बैलेट बॉक्स दिल्ली लाए जाएंगे। यहां 20 जुलाई को वोटों की गणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। 

Image may contain: 6 people, people sitting and crowd

ये भी पढ़ें-


रामनाथ कोविंद के साथ समर्थक दल
घटक दल: भाजपा, शिवसेना, टीडीपी, लोजपा, शिअद, रालोसपा, अपना दल, जीएफपी, एमजीपी, एआईएनआर कांग्रेस, पीडीपी, एनपीएफ, एनपीपी, पीएमके, एसडीएफ और स्वाभिमानी पक्ष।
समर्थक दल : एआईएडीएमके, वाईएसआर कांग्रेस, जनता दल (यू), बीजद, टीआरएस, इनेलो और निर्दलीय।

Image result for मीरा कुमार

मीरा कुमार के समर्थक दल
घटक दल: कांग्रेस, आईयूएमएल, आरएसपी, केसी (एम) और डीएमके 
समर्थक दल: टीएमसी, सीपीआई (एम), सीपीआई, राकांपा, सपा, बसपा, आप, एआईयूडीएफ, जनता दल (सेकुलर), झामुमो, एआईएमआईएम और नेशनल कांफ्रें स

किसके पास कितने वोट
श्रेणी लोकसभा राज्यसभा राज्य विस कुल प्रतिशत
एनडीए 237,888 49,560 239,923 527,371 48.10
समर्थक 50,268 20,532 63,107 133,907 12.20
कुल 6,61,728 60.30

यूपीए 34,692 46,020 93,137 173,849 15.90
समर्थक 60,180 47,436 152,776 260,392 23.80
कुल 4,34,241 39.70

किसके साथ कितने सांसद-विधायक
रामनाथ कोविंद style=”white-space:pre”> मीरा कुमार
विधायक 2180 1628
सांसद 530 232

ट्रेंडिंग वीडियो