scriptआजम खान पर रवि किशन का तंज, ट्वीट किया- ‘इतनी बुरी तरह हारोगे कि पगला जाओगे’ | ravi kishan attack on azam khan | Patrika News

आजम खान पर रवि किशन का तंज, ट्वीट किया- ‘इतनी बुरी तरह हारोगे कि पगला जाओगे’

locationनई दिल्लीPublished: Apr 15, 2019 06:14:20 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

जया प्रदा मामले में रवि किशन ने आजम खान पर साधा निशाना
रवि किशन ने कहा- आजम खान इस चुनाव में आपकी जमानत जब्त है
आजम खान के खिलाफ भाजपा नेताओं ने खोला मोर्चा

ravi kishan

आजम खान पर रवि किशन का तंज, ट्वीट किया- ‘इतनी बुरी तरह हारोगे कि पगला जाओगे’

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी पारा चरम पर है। आरोप-प्रत्यारोप का खेल जोर-शोर से जारी है। इतना ही नहीं कई नेता तो बयानबाजी में सारी मर्यादा तक लांघ चुके हैं। चुनाव आयोग ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (3 दिन) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (2 दिन) के चुनाव प्रचार पर रोक तक लगा दी है। वहीं, समाजवादी पार्टी नेता आजम खान (प्रत्याशी, रामपुर, यूपी) और भाजपा नेता जया प्रदा (प्रत्याशी, रामपुर, यूपी) के बीच जुबानी जंग जारी है। इन दोनों का मामला इतना बिगड़ गया है कि कई नेता इस मुद्दे पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। इसी कड़ी में गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन (Ravi Kishan) ने आजम खान पर तंज कसा है। रवि किशन ने कहा , ‘आजम खान आप इतनी बुरी तरह हारोगो कि पगला जाओगे।’
https://twitter.com/hashtag/Azam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आजम पर रवि किशन का तंज

अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने ट्वीट किया, ‘आजम खान आपकी जमानत जब्त है। इतनी बुरी तरह आप हारोगे कि पगला जाओगे। फिर कभी किसी नारी का अपमान नहीं कर पाओगे।’ हालांकि, रवि किशन के इस ट्वीट पर आजम खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन, आजम खान और जया प्रदा को लेकर देश में सियासी हलचल अचानक तेज हो गई है। गौरतलब है कि सोमवार को भाजपा ने उम्मीदवारों की एक सूची जारी करते हुए गोरखपुर लोकसभा सीट से रवि किशन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, जया और आजम के मामले में भाजपा नेताओं की ओर से विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आजम खान की टिप्पणी पर सपा अध्यक्षअखिलेश यादव और बसाप सुप्रीमो मायावती को घेरा था। सीएम योगी ने गठबंधन के इन दोनों नेताओं से सवाल किया था कि जया प्रदा पर की गई इस अभद्र टिप्पणी पर आप लोग मौन क्यों हैं। गौरतलब है कि सपा नेता आजम खान ने रविवार को एक जनसभा के दौरान जयाप्रदा पर निशाना साधते हुए काफी अश्लील शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और राजनीति शुरू हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो