रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा - पीएम मोदी ने सवाल करने वालों को दिया जवाब
- विरोधियों को पीएम मोदी ने जवाब दिया।
- कोरोना टीकाकरण पर विपक्ष सरकार के साथ मिलकर काम करे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्सीन लगने के बाद से सत्ता पक्षा की ओर से बयानबाजी का सिलसिला जारी है। इस बीच कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि विरोधी लोग सवाल कर रहे थे कि मोदी जी टीका कब लगवाएंगे। ऐसे लोगों को मोदी जी ने आज जवाब दिया है।
Modi ji had clearly said that our COVID warriors would be vaccinated first, and then us. To those who were questioning him, he has replied, "I was waiting for my turn". We ministers have decided to avail paid vaccination facility: Union Minister RS Prasad#COVID19Vaccine pic.twitter.com/YADg7FuSJx
— ANI (@ANI) March 1, 2021
वैक्सीनेशन पर भी एक साथ मिलकर काम करे विपक्ष
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं आज विपक्ष के लोगों से एक अपील करना चाहता हूं। अगर कोरोना की लड़ाई में देश एक हो सकता है तो क्या हम लोग एक नहीं हो सकते। हर मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। विपक्ष दलों को चाहिए कि वो इस मसले पर सरकार के साथ मिलकर काम करें।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने पीएम मोदी को हनुमान बताते हुए कहा था कि वो अब लोगों को कोरोना से मुक्त करने के लिए कोरोना वैक्सीन संजीवनी बूटी की तरह बांट रहे हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi