scriptनीतीश ने महागठबंधन पर उठाया सवाल, तो लालू बोले- ‘पलटू दगाबाजों को शर्म नहीं आती’ | RJD Chief lalu Yadav attack on cm Nitish Kumar over mahagathbandhan 2019 | Patrika News

नीतीश ने महागठबंधन पर उठाया सवाल, तो लालू बोले- ‘पलटू दगाबाजों को शर्म नहीं आती’

locationनई दिल्लीPublished: Jan 09, 2019 07:35:57 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

सीएम नीतीश ने बिहार में महागठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में यूपीए की जीत तय है।

lalu

नीतीश ने महागठबंधन पर उठाया सवाल, तो लालू बोले- ‘पलटू दगाबाजों को शर्म नहीं आती’

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति अपने चरम पर पहुंचती दिख रही है। महागठबंधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सवाल उठाया तो आरजेडी चीफ लालू यादव खफा हो गए। चर्चित चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू ने नीतीश को ‘दगाबाज’ बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को शर्म भी नहीं आती। इसके साथ ही आरजेडी अध्यक्ष ने नीतीश को याद दिलाया कि वह जिस कुर्सी पर बैठे हैं, वह महागठबंधन की ही देन है।

https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1082888358479740930?ref_src=twsrc%5Etfw

‘पलटू दगाबाजों को शर्म भी नहीं आती’

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू के ट्विटर हैंडल से बुधवार को ट्वीट किया गया। ये ट्वीट सीएम नीतीश कुमार के उस बयान के बाद आया है कि जिसमें उन्होंने कहा था कि महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। ट्वीट में लिखा है ‘जो आदमी महागठबंधन के वोट से कुर्सी पर बैठा है। जिसने दिनदहाड़े जनादेश की डकैती की, 11 करोड़ बिहारियों के जनादेश का अपमान किया है, वह किस जुबान से महागठबंधन का भविष्य बता रहा है। ऐसे पलटू दगाबाजों को शर्म भी नहीं आती।’

नीतीश कुमार ने क्या कहा था?

याद दिला दें कि सोमवार को सीएम नीतीश ने बिहार में महागठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में यूपीए की जीत तय है और नरेंद्र मोदी एकबार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। किसी को भी सड़क से उठाकर शामिल कर ले रहे हैं। कुमार ने कहा कि किसी भी दल में कॉन्फिडेंस ही नहीं है। बिहार में लोग सिर्फ विकास के मुद्दे पर वोट देंगे।

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो