राजनीति

बिहार: विधायकों से मारपीट पर बोले तेजस्वी- हमारी आवाज को कुचला गया

बिहार विधानसभा में विपक्षी दल के सदस्यों ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में जमकर हंगामा किया।

Mar 23, 2021 / 09:05 pm

Mohit sharma

बिहार: विधायकों से मारपीट पर बोले तेजस्वी- हमारी आवाज को कुचला गया

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में मंगलवार को अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब विपक्षी सदस्यों ने अध्यक्ष को उनके कक्ष में ही रोके रखा। बाद में सुरक्षाकर्मियों द्वारा इन विधायकों को हटाया गया। इसके बाद भी हंगामा होता रहा। विपक्षी दल के सदस्यों ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में जमकर हंगामा किया। इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बोलना चाहते थे, लेकिन हमें कुचल दिया गया।

बिहार विधानसभा में विधायकों और सुरक्षाबलों में हाथापाई, पुलिस विधेयक के दौरान हंगामा

https://twitter.com/ANI/status/1374378347535376394?ref_src=twsrc%5Etfw

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस कानून का मतलब बिना वारंट के किसी भी शख्स के लिए दबिश देना और केवल शक के बिना पर किसी को भी गिरफ्तार कर लेना है। अगर ऐसा है तो भी अदालत और न्यायधीशों की क्या जरूरत है। आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा जब सदन की कार्यवाही स्थगित कर अपने कक्ष में बैठे थे, तभी विपक्षी दल के सदस्य उनके कक्ष के सामने धरने पर बैठ गए। साढ़े चार बजे जब वे कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए जाने की कोशिश की तो उन्हें जाने नहीं दिया गया।

 

Home / Political / बिहार: विधायकों से मारपीट पर बोले तेजस्वी- हमारी आवाज को कुचला गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.