scriptबिहार: एनडीए में सीटों को लेकर फिर कलह! रालोसपा ने जेडीयू से ज्यादा सीटों की उठाई मांग | RLSP Want to More than Seat compare to JDU in Bihar about 2019 election | Patrika News

बिहार: एनडीए में सीटों को लेकर फिर कलह! रालोसपा ने जेडीयू से ज्यादा सीटों की उठाई मांग

Published: Jul 18, 2018 11:04:40 am

Submitted by:

Kapil Tiwari

रालोसपा से पहले जेडीयू की तरफ से सीट बंटवारे को लेकर तनातनी दिखी थी, जिसे अमित शाह ने सुलझा लिया था।

Rashtriya Lok Samata Party

Rashtriya Lok Samata Party

पटना। बिहार की राजनीति में सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उसके घटक दलों के बीच मतभेद चल रहे हैं। हाल ही में बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर तनातनी देखने को मिली थी। हालांकि उस तनातनी को कुछ हद तक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दूर कर दिया था। अमित शाह ने नीतीश कुमार से मुलाकात कर उस खींचतान को कम करने की कोशिश की थी। नीतीश से मुलाकात करने के बाद अमित शाह ने कहा था कि एक महीने के भीतर शीट शेयरिंग को लेकर भाजपा की तरफ से प्रस्ताव आ जाएगा।
रालोसपा ने उठाई जेडीयू से ज्यादा सीटें देने की मांग
जेडीयू से सब ठीक हो जाने के बाद अब आरएलएसपी ने सीटों के बंटवारे को लेकर आवाज उठा दी है। रालोसपा की तरफ से कहा गया है कि उसे जेडीयू के मुकाबले अधिक सीटें चाहिए, साथ ही रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाह को बिहार में एनडीए का नेता बनाया जाए, जो अभी तक नीतीश कुमार को बनाया हुआ है। आरएलसपी की तरफ से इस मांग के साथ ही बीजेपी के लिए फिर से मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। रालोसपा ने कहा है कि उसे जदयू की तुलना में अधिक सीटें चाहिए क्योंकि पिछले चार सालों में उसका जनाधार मजबूत हुआ है। साथ ही उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार की जगह एनडीए नेता के रूप में प्रोजेक्ट करना चाहिए। रालोसपा ने 2014 लोकसभा चुनाव में सभी तीन की तीनों सीटें जीती थी और शायद इसी आधार पर 2019 के चुनाव को देखते हुए रालोसपा ने सीटों की मांग उठा दी है।
उपेंद्र कुशवाह को बिहार में एनडीए चेहरा बनाया जाए- RLSP
एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए आरएलएसपी के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ने कहा है कि जदयू और भाजपा के बीच सीट शेयरिंग को लेकर काफी बातें हुई है, लेकिन रालोसपा और लोजपा को लेकर थोड़ी बहुत बातें हुई। हम जदयू से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं क्योंकि पिछले चार वर्षों में हमारा जनाधार काफी बढ़ गया है। इसके अलावा हमारे नेता उपेंद्र कुशवाहा बिहार की राजनीति के भविष्य हैं। अभी वक्त है कि उन्हें बिहार में एनडीए का चेहरा बनाया जाना चाहिए।
2014 में तीनों लोकसभा सीटें जीती थी आरएलएसपी
जितेंद्र नाथ ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी भले ही तीन सीटों पर चुनाव लड़ी और हमारे एक सांसद अरूण कुमार साथ छोड़ दिए, इसके बावजूद वह जदयू से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने लायक है। जदयू ने लोकसभा चुनाव में मात्र दो ही सीटें जीती थी। जितेंद्र नाथ ने आगे कहा कि यह सच है कि पिछले 12 सालों में नीतीश कुमार सबसे बड़े गैर यादव ओबीसी नेता रहे हैं, लेकिन उपेंद्र कुशवाह एक बड़े सामाजिक समूह से आते हैं जिसमें ओबीसी कोईरी-कुर्मी और ईबीसी धनुक लगभग 20 प्रतिशत वोट शेयर हैं। एनडीए नेतृत्व में अभी बदलाव का समय है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो