रायबरेली

बीजेपी के खिलाफ सपाइयों का जोरदार प्रदर्शन, नये-नये स्लोगनों से सरकार को घेरा, देखें वीडियो

रायबरेली के शिवगढ़ में जन समस्याओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये…

रायबरेलीJun 04, 2018 / 07:59 pm

Hariom Dwivedi

बीजेपी के खिलाफ सपाइयों का जोरदार प्रदर्शन, नये-नये स्लोगनों से सरकार को घेरा, देखें वीडियो

रायबरेली. शिवगढ़ में जन समस्याओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये। सपाइयों ने शिवगढ़ खण्ड़ विकास अधिकारी को राज्यपाल के नाम संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि बछरावां ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट विक्रांत अकेला के नेतृत्व में सोमवार को प्रातः 11 बजे भारी तादात में सपा कार्यकर्ता नहर कोठी शिवगढ़ प्रांगण में इकट्ठे हुए। जहां पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में गुंडागिरी, बलात्कार, हत्या लूट, दलाली, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, चरम सीमा पर पहुंच चुके हैं। चुनाव से पूर्व सुशासन और अच्छे दिन लाने की बात करने वाली भाजपा सरकार में जंगलराज कायम है। थानों में पीड़ितों की एनसीआर तक दर्ज नहीं की जाती। महंगाई आसमान छू रही है। बहन-बेटियों की आबरू सुरक्षित नहीं है। हर कदम पर योगी-मोदी की सरकार फेल नजर आ रही है। भाजपा ने जनता को छलने का काम किया है।
सुनियोजित कार्यक्रम के तहत ब्लाक प्रमुख विक्रांत अकेला की अगुवाई में 12 बजे पर सैकड़ों सपा कार्यकर्ता डीजल, पेट्रोल के बढ़े दामों, गेहूं खरीद केंद्रों पर हो रही धांधली, विद्युत कटौती, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेपटरी हो चुकी कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, रिश्वतखोरी ,थानों में हो रही दलाली सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सड़क पर उतर आये जमकर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे।
लगाये ये नारे
सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोर शोर से लगाए जा रहे नारों ‘जब से भाजपा आई है, कमरतोड़ महंगाई है। पुलिस के दम पर यह सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी। खा गई शक्कर पी गई तेल,यह देखो मोदी का खेल। रिश्वतखोर दलालों को,… मारो….। किसान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी, योगी-मोदी मुर्दाबाद, मुर्दाबाद। जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है। से आसपास का क्षेत्र गूंज उठा।
 

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
सपा कार्यकर्ता पैदल मार्च कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए खण्ड़ विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचे। बछरावां ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट विक्रांत अकेला के साथ उपस्थित सपा जिला सचिव माताफेर सिंह, राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज, ब्लाक अध्यक्ष रामपाल सिंह, जगदीशपुर प्रधान शिव पल्टन द्विवेदी, महेंद्र वर्मा, पवन मिश्रा, धीरज यादव टी.पी.यादव ने खण्ड़ विकास अधिकारी की अनुपस्थिति में एडीओ पंचायत सुशील चंद्र पांडेय को खण्ड़ विकास अधिकारी के नाम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
 

Samajwadi party workers protest
ये थी मांगें
6 सूत्रीय ज्ञापन में लिखा है कि पेट्रोल, डीजल रसोई गैस के दाम घटाए जायें। किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है। इसकी जांच कराकर किसानों के गेहूं की खरीद कराई जाए। रमजान को देखते हुए बिजली रात-दिन विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए। मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों द्वारा मजदूरी का भुगतान किया जाए। नौजवानों बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करा जाए। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद हो और उन पर झूठे मुकदमे वापस हों। इस मौके पर पूर्व प्रधान अशर्फीलाल यादव, जंग बहादुर सिंह, रन बहादुर सिंह, रन्नौ सिंह, इचौली प्रधान वीरेंद्र यादव प्रधान जितेंद्र यादव,सौरभ यादव, माशूक अली, मोहम्मद रईस, सहित सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

देखें वीडियो
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.